कश्मीर आतंकी हमले में शहीद हुआ MP का लाल, CM शिवराज ने किया शोक व्यक्त

8/25/2020 11:17:51 AM

भोपाल: कश्मीर के बारामूला में आतंकी हमले में मध्य प्रदेश का एक जवान शहीद हो गया। सेना के जवान मनीष कारपेंटर क्रीरी इलाके में तलाशी अभियान पर थे। इस दौरान आतंकियों ने सुरक्षा बलों पर गोलीबारी कर दी। मुठभेड़ में कारपेंटर गंभीर रुप से घायल हो गये। उन्हें उपचार के लिये अस्पताल ले जाया गया लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका। सेना के अधिकारी ने बताया कि उनका अंतिम संस्कार 26 अगस्त को किया जायेगा। 

महज 22 वर्ष में देश के लिए जान कुर्बान करने वाला कारपेंटर मध्यप्रदेश के राजगढ़ जिले के खुजनेर कस्बे के निवासी थे और वर्ष 2016 में सेना में भर्ती हुए थे। उनके भाई हरीश वह भी सेना हैं और राजस्थान में तैनात हैं। शहीद जवान का शव मध्य प्रदेश लाया जाएगा। जहां 26 अगस्त को उनका अंतिम संस्कार किया जायेगा। 


सेना के जवान की शहादत पर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शोक व्यक्त किया। चौहान ने गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा, ‘‘कश्मीर के बारामूला के पास सुरक्षा बलों पर आतंकी हमले में गंभीर रुप से घायल हुए देशभक्त जवान मनीष को उचित उपचार के बाद भी बचाया नहीं जा सका।’’ उन्होंने कहा, ‘‘राजगढ़ के खुजनेर की माटी के लाल, वीर सपूत मनीष कारपेंटर कश्मीर के बारामूला में हुए आतंकी हमले में शहीद हो गये। ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति और परिजनों को यह गहन दु:ख सहन करने की शक्ति देने की प्रार्थना करता हूं। मध्यप्रदेश को अपने वीर सपूत पर गर्व है।’’


प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने भी कारपेंटर की शहादत पर गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने कहा, ‘‘ कश्मीर के बारामूला में आतंकी हमले में घायल मध्यप्रदेश के राजगढ़ के खुजनेर के वीर सपूत मनीष कारपेंटर के शहीद होने का समाचार बेहद दुःखद है। परिवार के प्रति मेरी शोक संवेदनाएँ। ऐसे वीर सपूतों पर पूरे प्रदेश को को गर्व है, इन वीर सपूतों का बलिदान व्यर्थ नहीं जायेगा।’’ 

meena

This news is meena