सांसद विवेक तन्खा ने CM शिवराज, प्रदेशाध्यक्ष और मंत्री भूपेंद्र को भेजा 10 करोड़ का मानहानि नोटिस

12/24/2021 6:52:25 PM

भोपाल: वरिष्ठ वकील और कांग्रेस के राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा ने सीएम शिवराज सिंह चौहान, नगरीय आवास मंत्री भूपेंद्र सिंह और प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा को 10 करोड़ रुपए का मानहानि नोटिस भेजा है। विवेक तन्खा ने यह एक्शन ओबीसी आरक्षण मामले में भाजपा द्वारा लगाए गए आरोपों को लेकर लिया है। उन्होंने कोर्ट जाने का निर्णय लेते हुए 10 करोड़ रुपए मानहानि का दावा करते हुए डेढ़ लाख रुपए का चेक जमा करा दिया है। तीन जनवरी को हाईकोर्ट खुलने पर उनके अधिवक्ता शशांक शेखर की ओर से प्रकरण लगाया जाएगा।



आपको बता दें कि OBC आरक्षण को लेकर आरोपों को लेकर कांग्रेस सांसद विवेक तन्खा ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह, प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा और नगरीय आवास मंत्री भूपेंद्र सिंह को 10 करोड़ की मानहानि का नोटिस भेजा था। साथ ही नोटिस में 3 दिन में माफी मांगने की बात भी कही थी। ये नोटिस प्रदेश के पूर्व महाधिवक्ता शशांक शेखर ने तन्खा की ओर से भेजा था। क्योंकि ओबीसी आरक्षण रोके जाने को लेकर CM शिवराज, मंत्री भूपेंद्र सिंह और प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा ने इसको लेकर साफ तौर पर सांसद विवेक तन्खा पर आरोप लगाए थे, कि तन्खा की वजह से ही ओबीसी आरक्षण रोक दिया गया। लेकिन सांसद ने भाजपा नेताओं की बातों को झूठा करार देते हुए CM शिवराज, भूपेंद्र सिंह और वीडी शर्मा के खिलाफ लीगल नोटिस जारी किया था, और कहा था कि भाजपा के सभी नेता सिर्फ झूठ बोल रहे हैं। मेरी छवि खराब कर रहे हैं। वरिष्ठ अधिवक्ता एवं राज्य सभा सांसद विवेक तन्खा ने कहा कि सीएम ने मुझ पर मिथ्या आरोप लगाते हुए मेरे साथ या कांग्रेस और जनता के साथ ही छल नहीं किया है। इन्होंने कोर्ट-कचहरी के साथ भी छल किया है। सर हमारा कटा है, या उनका कटा है। यह जनता तय करेगी। हम जनता की अदालत में भी हैं और कोर्ट में भी है। अब दोनों डिबेट साथ-साथ चलेगी।

meena

This news is Content Writer meena