MP वक्फ बोर्ड के चेयरमैन और डायरेक्टर को सिर कलम करने की धमकी, RSS पथ संचलन का किया था स्वागत

Saturday, Nov 15, 2025-07:08 PM (IST)

(उज्जैन): MP वक्फ बोर्ड के चेयरमैन और डायरेक्टर को जान से मारने की धमकी मिलने से हड़कंप मच गया। सोशल मीडिया पर सिर कलम करने की धमकी से सनसनी फैल गई । चेयरमैन सनव्वर पटेल और वक्फ बोर्ड डायरेक्टर फैजान खान ने 11 अक्टूबर को पुलिस में शिकायत की थी, महाकाल पुलिस ने 9 नवंबर को दो आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

क्या है पूरा मामला

दरअसल पिछले महीने उज्जैन में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने पथ संचलन का आयोजन किया था। इस मौके पर मंच से सनव्वर पटेल और फैजान खान ने पथ संचलन का स्वागत किया था। इसी के चलते सोशल मीडिया पर उन्हें सिर कलम करने की धमकी दी थी।

धमकी मिलने के बाद 11 अक्टूबर को फैजान खान ने थाने में आवेदन देकर धमकी देने वाले ताज अंसारी और मोहम्मद फैजल खान के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी। पुलिस ने करीब एक महीने की जांच के बाद FIR दर्ज की है

जानकारी के मुताबिक धमकी देने वाले पथ संचलन पर फूल बरसाने और स्वागत से नाराज थे।  फैजान का कहना है  कि उन्होंने उज्जैन में सामाजिक सौहार्द  को कायम रखने के लिए तोपखाना में मंच लगाकर पथ संचलन का स्वागत किया था और  स्वागत वीडियो इंस्टाग्राम पर अपलोड किया था।  उसके बाद से लगातार धमकियां मिल रही थी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Desh sharma