भाजपा को वोट देने पर मुस्लिम महिला से मारपीट, CM शिवराज ने सिर पर हाथ रखकर कहा- हम आपके साथ

Saturday, Dec 09, 2023-05:49 PM (IST)

भोपाल(विवान तिवारी): मध्य प्रदेश में  बीजेपी को वोट देने पर मुस्लिम महिला के साथ मारपीट का मामला अब गर्माता नजर आ रहा है। पुलिस और कलेक्टर से गुहार लगाने के बाद पीड़ित महिला अब सीएम शिवराज सिंह चौहान से मिलने पहुंची है। सीएम ने पीड़िता को उचित कार्रवाई का भरोसा दिलाया है। मुलाकात के बाद समीना बी ने भविष्य में भी भाजपा को ही वोट देने की बात कही और कहा कि शिवराज सिंह मेरे साथ है। 

PunjabKesari

महिला का आरोप है कि भाजपा को वोट देने पर उसके देवर ने उससे मारपीट की। उसने मामले की शिकायत पुलिस थाना में की थी लेकिन पुलिस ने अभी तक आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया है। उसने मामले की कलेक्टर से भी आरोपी की गिरफ्तारी की गुहार लगाई थी। लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई। सीएम शिवराज सिंह चौहान से मिलने के बाद पीड़िता समीना बी का कहना है कि सीएम ने उन्हें कार्रवाई का भरोसा दिया है। साथ ही साथ कहा है कि चिंता मत करो हम आपकी पूरी मदद करेंगे।

PunjabKesari

सीएम शिवराज ने ट्वीट कर ये कहा कि 'मजबूत लोकतंत्र के लिए भाजपा को अपना मत देने पर मेरी एक बहन को उसके परिवार द्वारा प्रताड़ित करने का मामला मेरे संज्ञान में आया है। मैंने इस संबंध में अधिकारियों को निर्देशित कर उचित कार्रवाई करने को कहा है। इसके साथ ही पीड़ित बहन को पूरी सुरक्षा व आर्थिक मदद भी दी जाएगी।' उन्‍होंने आगे कहा, 'मेरी बहन, तुम किसी बात की चिंता मत करना, तुम्हारा भाई सदैव तुम्हारे साथ है।'

PunjabKesari

बता दें कि मामला अहमदपुर थाना के बरखेड़ा हसन गांव का है। यहां मुस्लिम महिला समीना बी का आरोप है कि 4 दिसंबर सोमवार को करीब शाम 5 बजे वह और उसके बच्चे भाजपा के जीतने की खुशियां मना रहे थे। जो उसके देवर जावेद खां को नागवार गुजरा। उसका देवर बीजेपी को वोट देने को लेकर गाली-गलौज करने लगा। उसने जब इसका विरोध किया, तो देवर ने उसके साथ मारपीट की।

PunjabKesari

पीड़िता का आरोप है कि थाने में शिकायत के बावजूद भी पुलिस ने देवर के खिलाफ कोई एक्शन नहीं लिया है। इसके बाद पीड़िता ने पुलिस की कार्रवाई से नाराज होकर मामले में कलेक्ट्रेट में ज्ञापन दिया है। सीएम से मुलाकात को लेकर यह कहा कि उनसे मैंने मिल लिया है वो मेरी फिक्र कर रहे हैं । मैं उनकी फिक्र करूंगी। आगे मैं तो उन्हीं को वोट दूंगी। मैं भैया के साथ हूं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News