पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज ने बंगले नाम रखा मामा का घर, भांजियों और बहनों के लिए हमेशा खुला रहेगा दरवाजा...
Wednesday, Jan 03, 2024-04:10 PM (IST)

भोपाल। पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अब अपने घर का नया नाम रखा है। बता दें की पूर्व मुख्यमंत्री का घर अब मामा के घर के नाम से जाना जाएगा। इसको लेकर शिवराज सिंह चौहान ने एक पोस्ट भी सोशल मीडिया पर लिखी की है। उन्होंने लिखा है कि प्यारे बहनों-भाइयों और भांजे-भांजियों,आप सबसे मेरा रिश्ता प्रेम, विश्वास और अपनत्व का है। पता बदल गया है, लेकिन "मामा का घर" तो मामा का घर है। आपसे भैया और मामा की तरह ही जुड़ा रहूँगा। मेरे घर के दरवाजे सदैव आपके लिए खुले रहेंगे।आपको जब भी मेरी याद आये या मेरी जरूरत हो, नि:संकोच घर पधारिये आखिर यह आपके मामा और भैया का घर जो है।
पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के घर के दरवाजे लाड़ली बहनों के लिए हमेशा खुले रहेंगे। बता दें कि मुख्यमंत्री रहते हुए शिवराज सिंह चौहान ने लाड़ली लक्ष्मी योजना शुरू की थी। इस योजना को भारत के कई राज्यों ने अपनाया विधानसभा चुनाव से पहले शिवराज ने सीएम रहते हुए लाडली बहना योजना शुरू की थी, जिसकी चर्चा पूरे देशभर में हुई। कल पूर्व मुख्यमंत्री बुधनी पहुंचे थे। यहां पर लाडली बहने उनको देखकर रोने लगी तो पूर्व मुख्यमंत्री भी भावुक नजर आए थे।