अपनी ही पार्टी पर बरसे नंदकुमार साय, कहा- रमन सिंह और राजनाथ ने केंद्रीय नेतृत्व को भ्रमित किया

Sunday, Nov 21, 2021-07:18 PM (IST)

जशपुर: छत्तीसगढ़ के दिग्गज आदिवासी नेता नन्दकुमार साय ने अपनी ही पार्टी के खिलाफ बयानबाजी की है, जिसके बाद प्रदेश भाजपा में बवाल मच गया है। नंदकुमार साय ने भाजपा नेताओं पर शीर्ष को भर्मित करने के आरोप लगाए। साय ने विधानसभा चुनाव में पार्टी की हार का कारण बताते हुए कहा कि डॉ. रमन सिंह, प्रदेश प्रभारी सौदान सिंह और राजनाथ सिंह मिलकर गलत रिपोर्ट देते रहे। 65 प्लस का नारा देकर पार्टी के आला नेताओं को भ्रमित कर दिया और पार्टी की बुरी तरह हार हुई।

PunjabKesari

नंदकुमार साय ने कहा है कि पार्टी आलाकमान चाहता है कि आदिवासी समाज को कैसे ताकतवर बनाया जाए लेकिन दुर्भाग्यपूर्ण है कि ऐसा नहीं हो रहा है। भाजपा को 15 सालों की सत्ता के बाद आदिवासी समाज की इतनी नाराजगी झेलना पड़ रही है तो ऐसे में कहीं न कहीं पार्टी को समाज के प्रति विचार करने की जरूरत है।

उन्होंने कहा कि मैंने 2016 में ही प्रधानमंत्री को छत्तीसगढ़ की जमीनी हालात बता दिए थे कि प्रदेश में नेतृत्व परिवर्तन किया जाय अन्यथा पार्टी की बुरी तरह पराजय हो सकती है लेकिन डॉ. रमन सिंह, प्रदेश प्रभारी सौदान सिंह और राजनाथ सिंह मिलकर गलत रिपोर्ट देते रहे। 65 प्लस का नारा देकर पार्टी के आला नेताओं को भ्रमित कर दिया। जिसका नतीजा क्या निकला यह बताने की जरूरत नहीं है। 2008 और 2013 के विधानसभा चुनाव में मैंने भाजपा के प्रचार में जी जान लगाकर मेहनत की लेकिन दूसरी और तीसरी बार बहुमत में आने के बाद भी उन्हें मुख्यमंत्री नहीं बनाया गया।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News