नरेंद्र तोमर बोले- किसान प्रस्ताव लेकर आएं, हम बात करने को तैयार हैं, लेकिन बिना शर्त के...

7/25/2021 2:29:27 PM

ग्वालियर (अंकुर जैन): एक तरफ संसद का मॉनसून सत्र चल रहा है, तो वहीं दूसरी तरफ सदन के बाहर जंतर-मंतर पर किसानों की 'संसद' चल रही है। जिसको लेकर केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने ग्वालियर में बड़ा बयान दिया है। नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा है कि संसद एक है, जिसमें जनता चुनकर प्रतिनिधि को भेजती है। किसान यूनियन के लोगों से कहना चाहता हूं कि वह इस प्रकार की निरर्थक बातें नहीं करें, हमने किसान यूनियन से कहा है, आंदोलन का रास्ता छोड़ें और वार्ता का रास्ता अपनाएं।

PunjabKesari,

कृषि मंत्री ने कहा है कि किसान हमारे पास प्रस्ताव लेकर आएं, हम बात करने को तैयार हैं। लेकिन बात शर्तों पर नहीं होगी, प्रस्तावों पर होगी। दरअसल संसद के मॉनसून सत्र के दौरान नई दिल्ली के जंतर-मंतर पर किसान यूनियर समांतर संसद चल रहे हैं। जिसमें संयुक्त किसान मोर्चे के देशभर के करीब 40 किसान संगठन शामिल हैं। ऐसे में एक समूह के रूप में इजाजत देने के बजाय अलग-अलग संगठनों के स्तर पर यह इजाजत दी गई है। वहीं नरेंद्र सिंह तोमर ने टोक्यो ओलंपिक में सिल्वर मेंडल जितने पर मीराबाई चानू को बधाई दी है। कहा है, ये भारत के लिए गौरव की बात है। चानू ने वेटलिफ्टिंग में सिल्वर मेडल जीता है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vikas Tiwari

Recommended News

Related News