नरोत्तम मिश्रा का बड़ा बयान, टिकाऊ तो BJP है, कांग्रेस तो न राजस्थान और न मध्य प्रदेश में चल पाई

7/31/2020 12:47:08 PM

भोपाल(इजहार हसन खान): मध्य प्रदेश में ज्योतिरादित्य सिंधिया समेत कांग्रेस छोड़ बीजेपी में शामिल हुए कई विधायकों की वजह से कमलनाथ को सत्ता गंवानी पड़ी। इन राजनेताओं की बगावत को मुद्दा बनाकर कांग्रेस उपचुनाव के जरिए सत्ता वापसी की हर संभव कोशिश कर रही है। इसी क्रम में आने वाले उपचुनाव में जनता का सहयोग लेने के लिए कांग्रेस ने कोरोना काल में मास्क का सहारा लिया है। इन मास्क के जरिए चुनाव प्रचार में बिकाऊ नहीं टिकाऊ चाहिए, फिर से कमलनाथ सरकार चाहिए नारा दिया है। वहीं दूसरी और राज्य के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने इस मास्क पॉलिटिक्स पर चुटकी लेते हुए कांग्रेस के इस नारे को बिल्कुल सच बताया और कहा कि टिकाऊ तो भाजपा ही है।

PunjabKesari

गृहमंत्री ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि कांग्रेस का यह नया नारा बिल्कुल सच कह रहा है। क्योंकि टिकाऊ तो सिर्फ भाजपा ही है। कांग्रेस तो सरकार चला ही नहीं पाती चाहे मध्यप्रदेश हो या राजस्थान। टिकाऊ अगर कोई है तो भाजपा है। दिल्ली(केंद्र) में भी टिकी है और यहां भी टिकी है। वहीं उन्होंने दिग्विजय सिंह के लगातार आ रहे ट्वीट पर व्यंग कसते हुए कहा कि दिग्विजय सिंह उम्रदराज व्यक्ति हैं। इसलिए ट्विटर पर ही काफी है। उनके ट्वीट का असर बीजेपी में तो है ही नहीं, बल्कि अब तो उनकी पार्टी(कांग्रेस)में ही खत्म हो रहा है। 

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

meena

Recommended News

Related News