कथावाचक प्रदीप मिश्रा बोले- हिंदुओं के घर में शास्त्र हो न हो शस्त्र जरूर होना चाहिए, विपक्ष के 200 सांसदों को बताया कलंक
Thursday, Apr 24, 2025-02:50 PM (IST)

सीहोर (धर्मेंद्र प्रजापति) : कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले से देशभर में आक्रोश है। लोग अपने अपने तरीके से घटना को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। इसी बीच कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा ने मधेपुरा बिहार से अपनी कथा के दौरान बड़ा बयान दिया है। पंडित प्रदीप मिश्रा ने कहा कि पहलगाम की घटना दुखद है। आतंकियों द्वारा पूछा जा रहा है कि हिंदू है तो उसे गोली मारी जा रही है। बंगाल में हिंदू को घर से निकाल कर गोली मारी जा रही है।
पं.प्रदीप मिश्रा ने कहा कि संसद भवन में बैठे हुए 200 विपक्ष के हिंदू सांसद रात भर बक्फ बिल के समर्थन में बहस करते रहे, यह हिंदू के नाम पर कलंक है। इन सभी सांसदों को ले जाकर कश्मीर घाटी को सौंप देना चाहिए।
पं प्रदीप मिश्रा ने कहा कि हिंदुओं के घर में शास्त्र हो ना हो पर शस्त्र जरूर होना चाहिए। हर हिंदुओं को शस्त्र चलाना आना चाहिए। हमारे सनातन धर्म का कोई भी देवता बिना शस्त्र के नहीं है तो हमारा घर भी बिना शस्त्र के नहीं होना चाहिए। पंडित प्रदीप मिश्रा का यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।