फिर दिखाई दिया हिंदू महासभा का गोडसे प्रेम, ग्वालियर में नाथूराम गोडसे के चित्र का अनावरण
Thursday, Oct 29, 2020-10:41 AM (IST)

ग्वालियर(अंकुर जैन): ग्वालियर में हिंदू महासभा ने नाथूराम गोडसे के चित्र का दौलतगंज स्थित कार्यालय पर अनावरण किया। इस दौरान हिंदू महासभा कार्यकर्ताओं ने उनके समर्थन में गोडसे जिंदाबाद के नारे भी लगाए। पत्रकारों से बातचीत के दौरान हिंदू महासभा का कहना है कि अगले महीने 15 नवंबर को गोडसे की जयंती है। इस दौरान वह गोडसे के पचास हजार चित्रों का पूरे मध्यप्रदेश में वितरण करेंगे। वहीं ग्वालियर में पांच हजार गोडसे के चित्रों का वितरण किया जाएगा। इसके पीछे हिंदू महासभा की सोच है कि गोडसे ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का वध देश हित में किया था। क्योंकि वो विभाजन के खिलाफ थे।
हिंदू महासभा ने कहा कि गोडसे के जीवन से सभी को परिचित कराया जाना जरूरी है। साथ ही यह बताना भी जरूरी है कि उन्होंने राष्ट्रपिता की हत्या क्यों की थी?
बता दें कि हिंदू महासभा हर साल गोडसे की जयंती मनाती है। 3 साल पहले हिंदू महासभा ने गोडसे की जयंती पर उनकी प्रतिमा का कार्यालय में अनावरण किया था लेकिन राजनीतिक दलों के विरोध के बाद जिला प्रशासन ने इस प्रतिमा को जब्त कर लिया था। तभी से यह प्रतिमा कोतवाली पुलिस थाने में है ।