इमरती को आइटम कहकर बुरे फंसे कमलनाथ, राष्ट्रीय चुनाव आयोग ने थमाया नोटिस
Wednesday, Oct 21, 2020-07:50 PM (IST)

भोपाल(इजहार हसन खान): मध्य प्रदेश की महिला एवं बाल विकास मंत्री इमरती देवी को 'आइटम' बयान को लेकर पूर्व सीएम कमलनाथ मुश्किलों से घिरते नजर आ रहे हैं। पूर्व सीएम के इस आपत्तिजनक टिप्पणी को गंभीरता से लेते हुए चुनाव आयोग ने नोटिस जारी किया है। आयोग ने उनसे 48 घंटे के भीतर अपना रूख साफ करने को कहा है। साथ ही चेतावनी दी गई है कि ऐसा नहीं होने पर चुनाव आयोग सख्त कदम उठाएगा।
बता दें कि मध्य प्रदेश में डबरा सीट पर तीन नवंबर को होने वाले उपचुनाव के लिए प्रचार के दौरान एक सभा को संबोधित करते हुए कमलनाथ ने रविवार को इमरती देवी को आइटम बताया कह कर संबोधित किया था। भाजपा ने डबरा सीट पर इमरती देवी को प्रत्याशी बनाया है। उनकी इस टिप्पणी पर विरोध शुरू हो गया और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में भाजपा नेताओं ने कमलनाथ के खिलाफ प्रदर्शन किया।
राष्ट्रीय महिला आयोग ने भी कमलनाथ से उनकी टिप्पणी के लिए स्पष्टीकरण मांगा । कांग्रेस की मध्य प्रदेश इकाई के अध्यक्ष कमलनाथ ने अपनी टिप्पणी के लिए खेद जताया था और कहा था कि उन्होंने कुछ भी असम्मानजनक नहीं कहा है । मध्य प्रदेश में 28 सीटों के लिए तीन नवंबर को उपचुनाव होगा।