बीजापुर में कांग्रेस विधायक विक्रम मंडावी के काफिले पर नक्सली हमला, बाल-बाल बचे
Tuesday, Apr 18, 2023-07:19 PM (IST)

बीजापुर (सत्येंद्र शर्मा) : छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित जिले बीजापुर में नक्सलियों ने विधायक विक्रम मंडावी के काफिले में हमला कर दिया। नक्सलियों ने काफिले में शामिल जिला पंचायत सदस्य पार्वती कश्यप के वाहन में ताबड़तोड़ फायरिंग की। बताया जा रहा है कि नक्सलियों ने यह हमला उस वक्त किया जब कांग्रेस नेता गंगालूर हॉट बाजार में नुक्कड़ सभा कर वापस लौट रहे थे तभी पदेड़ा गांव के पास उनके काफिले पर हमला हो गया। फिलहाल काफिले में शामिल सभी लोग सुरक्षित हैं।
वहीं घटना के बाद से पुलिस प्रशासन एक्टिव हो गया और इलाके में सर्चिंग तेज कर दी है, साथ ही विधायक के साथ बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स को तैनात किया गया है। हालांकि अब तक यह पता नहीं लग पाया है कि नक्सलियों के कौन सी एरिया कमेटी ने इस घटना को अंजाम दिया है।
घटना को लेकर गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने बताया कि विक्रम मंडावी गंगलूर की तरफ दौरे पर जाने वाले थे। उनको पुलिस वालों ने मना किया था कि वहां मत जाइए। बिना फोर्स और बिना सिक्योरिटी के जाना उचित नहीं है, लेकिन वह रोकने के बाद भी गए। वे सकुशल लौट आए हैं। फायरिंग उनकी गाड़ी पर नहीं बल्कि उनके पीछे आ रही जिला पंचायत सदस्य की गाड़ी पर हुई है। उन्होंने गोली चलने और टायर पर लगने की बात कही है। घटना संबंधी विस्तृत जानकारी मंगाई जा रही है।