मालेगांव मामला: साध्वी प्रज्ञा को NIA कोर्ट से राहत नहीं, हफ्ते में एक दिन होना होगा पेश

6/3/2019 1:47:54 PM

भोपाल: मालेगांव बम धमाके की आरोपी और भोपाल से BJP सांसद साध्वी प्रज्ञा को बड़ा झटका लगा है। उन्हें हाईकोर्ट से कोई भी राहत मिलते नहीं दिख रही है। मालेगांव केस में विशेष NIA कोर्ट ने हाजिर होने के आदेश दिए है। आदेश के मुताबिक उन्हें हफ्ते में एक बार कोर्ट में पेश होना पड़ेगा।

क्या है मालेगांव ब्लास्ट
महाराष्ट्र के मालेगांव में अंजुमन चौक और भीकू चौक के बीच शकील गुड्स ट्रांसपोर्ट के सामने 29 सितंबर 2008 की रात 9.35 बजे बम धमाका हुआ था, जिसमें छह लोग मारे गए और 101 लोग घायल हुए थे। इस धमाके में एक मोटरसाइकिल इस्तेमाल की गई थी। एनआईए की रिपोर्ट के मुताबिक यह मोटरसाइकिल प्रज्ञा ठाकुर के नाम पर थी। महाराष्ट्र एटीएस ने हेमंत करकरे के नेतृत्व में इसकी जांच की और इस नतीजे पर पहुँची कि उस मोटरसाइकिल के तार गुजरात के सूरत और अंत में प्रज्ञा ठाकुर से जुड़े थे।

suman

This news is suman