MP में खुला NIA का थाना, प्रदेशभर में आतंकवादी गतिविधियों पर रखेगा नजर

Wednesday, Dec 28, 2022-06:20 PM (IST)

भोपाल (विवान तिवारी): मध्य प्रदेश में आतंकवादी गतिविधियों पर अब तेजी से रोक लगेगी। अब मध्यप्रदेश में राष्ट्रीय अनवेषण अभिकरण (NIA) का थाने की सुविधा होगी। राजधानी भोपाल के जहांगीराबाद में राष्ट्रीय अनवेषण अभिकरण (NIA) थाने का पूरा क्षेत्राधिकार होगा। मध्यप्रदेश सरकार के गृह विभाग ने औपचारिक रूप से अधिसूचना जारी की है। देश के 12 राज्यों में एजेंसी की शाखाएं हैं। इसके साथ ही अब देशभर में एनआईए की 13 शाखाएं हो गई है। गृह विभाग ने मंगलवार को इसका नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इस थाने का संपूर्ण मध्य प्रदेश कार्यक्षेत्र रहेगा। थाने के लिए फिलहाल ओल्ड क्राइम इन्वेस्टिगेशन डिपार्टमेंट बिल्डिंग दी गई है। स्थायी ठिकाना मिलने तक यह थाना यहीं काम करेगा।

PunjabKesari

बता दें भोपाल में 13 मार्च 2022 को जमात-उल-मुजाहिदीन बांग्लादेश (JMB) के कुछ आतंकी पकड़े गए थे। इसके बाद रतलाम में सूफा के आतंकी विस्फोटक के साथ पकड़े गए थे। तभी से एजेंसी ने भोपाल में स्थायी ठिकाना बना लिया है। जांच-पड़ताल के लिए एजेंसी को प्रदेश पुलिस से प्रतिनियुक्ति पर 50 अधिकारी और कर्मचारी दिए जा रहे हैं। गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कुछ दिनों पहले ही थाने के खुलने की घोषणा की थी।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News