माया के बाद अखिलेश ने दिया राहुल को झटका, कहा- नहीं करेंगे कांग्रेस से गठबंधन

10/6/2018 9:30:12 PM

भोपाल: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव की तारीख का ऐलान होते ही कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को एक और बड़ा झटका लगा है। दरअसल सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव भी अब मायावती की राह पर चल पड़े हैं। उन्होंने कांग्रेस के साथ गठबंधन करने से साफ-साफ मना कर दिया। अखिलेश ने कहा कि कांग्रेस के लिए हमने काफी इंतजार किया। लेकिन अब गठबंधन के लिए बीएसपी और जीजीपी से बात होगी।



एमपी विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस समाजवादी पार्टी से गठबंधन करना चाहती थी। लेकिन अखिलेश ने राहुल की इस आस पर पानी फेर दिया है। लखनऊ में एक पत्रकार वार्ता में उन्होंने कहा, 'कांग्रेस ने बहुत इंतज़ार कराया, लेकिन अब और नहीं, मध्य प्रदेश में हम गोंडवाना गणतंत्र पार्टी से गठबंधन करेंगे। बीएसपी से भी हमारी बातचीत होगी।'



अखिलेश ने कांग्रेस पर आरोप लगाया कि 'कांग्रेस के लोग मामले को लटकाए रखने में माहिर हैं। उम्मीदवार अपना नामांकन कर लेंगे तब भी कांग्रेस यही कहेगी कि हम बातचीत कर रहे हैं।' अखिलेश ने कहा कि कांग्रेस वाला एपिसोड अब खत्म हो गया है।

Prashar

This news is Prashar