कोई भी अदालत तय नहीं कर सकती कि प्रभु राम अयोध्या में जन्मे थे या नहीं !

1/14/2019 2:44:19 PM

इंदौर: अयोध्या में राम मंदिर को लेकर विश्व हिंदू परिषद ने कहा है कि 'भगवान राम की जन्मभूमि पर भव्य मंदिर के निर्माण की राह प्रशस्त करने के लिए जल्द कानून बनाया जाए। 

PunjabKesari


वीएचपी के अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष विष्णु सदाशिव कोकजे ने कहा, 'धार्मिक आस्था के मामले न्यायालयों के अधिकार क्षेत्र में नहीं आते। न्यायालय तो कानूनों के मुताबिक चलते हैं। लिहाजा हम चाहते हैं कि अयोध्या में भव्य राम मंदिर के निर्माण के लिए सरकार जल्द कानून बनाये।' कोकजे ने कहा, 'हमें आशंका है कि आने वाले समय में भी अयोध्या विवाद का मामला उच्चतम न्यायालय में उसी तरह टलता रहेगा, जिस तरह इतने दिनों से टल रहा है।' राम मंदिर को लेकर उन्होंने जोर देते हुए कहा कि, 'वीएचपी को लगता है कि अदालती प्रक्रिया के जरिए अयोध्या विवाद का शीघ्र समाधान संभव नहीं है। 



PunjabKesari

वहीं मध्यप्रदेश और राजस्थान के पूर्व न्यायाधीशों ने कहा, 'कोई भी अदालत यह तय नहीं कर सकती कि प्रभु राम अयोध्या में जन्मे थे या नहीं। इसीलिए हम शुरू से ही कह रहे हैं कि अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए कानून बनाया जाए।' 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vikas kumar

Recommended News

Related News