MP में कोरोना को लेकर अच्छी खबर, रविवार को नहीं हुई कोई मौत

2/8/2021 1:05:02 PM

भोपल: कोरोना महामारी को लेकर नए साल से अच्छी खबरें सामने आ रही हैं। इस साल कोरोना से जुड़ी लगातार अच्छी खबरें सामने आ रही हैं। प्रदेश में वैक्सीनेशन के लिए दूसरे चरण की शुरुआत हो रही है। इससे पहले कोरोना संक्रमण से जुड़ी एक और अच्छी खबर सामने आई है। 11 महीने बाद पहली बार ऐसा हुआ है जब मध्य प्रदेश में कोरोना से किसी भी जिले में एक भी मौत नहीं हुई है।

11 महीने बाद राहत की खबर

25 मार्च 2020 से लगातार कोरोना से मौत की खबर सामने आती रही। कई बार ये आंकड़ा 1 तक पहुंचा लेकिन शून्य कभी नहीं हुआ, लेकिन 7 फरवरी 2021 यानी रविवार का वो दिन जब एक भी कोरोना मरीज की मौत नहीं हुई। मध्यप्रदेश के 52 जिलों में से 22 जिलों में एक भी संक्रमित नहीं मिला. वहीं ज्यादातर जिले ऐसे हैं, जहां पर एक या सिर्फ दो संक्रमित मिले हैं।

भोपाल में सबसे ज्यादा एक्टिव केस

प्रदेश के अधिकतर जिलों में कोरोना मरीज नहीं मिले हैं, लेकिन अभी भी सभी जिलों में एक्टिव केस हैं. भोपाल में सबसे ज्यादा 625 मरीज भर्ती हैं। मध्य प्रदेश में पहली मौत उज्जैन में 25 मार्च को हुई थी. अब तक प्रदेश में कोरोना के कारण 3820 लोग जान गवां चुके हैं।

shahil sharma

This news is Content Writer shahil sharma