हबीबगंज के बाद अब इस स्टेशन का नाम बदलेगी MP सरकार, CM शिवराज ने की घोषणा

11/23/2021 12:05:29 PM

भोपाल: हबीबगंज रेलवे स्टेशन का नाम बदलने के बाद अब मध्य प्रदेश की शिवराज सरकार ने इंदौर के पातालपानी रेलवे स्टेशन का नाम बदलने की घोषणा की है। इसका नाम बदलकर टंट्या मामा रेलवे स्टेशन रखा जाएगा। सोमवार को घोषणा करते हुए सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि इंदौर में 53 करोड़ की लागत से बन रहे बस स्टैंड और पातालपानी रेलवे स्टेशन का नाम टंट्या मामा के नाम पर रखा जाएगा।




बता दें कि इससे पहले भोपाल के हबीबगंज रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर कमलापति स्टेशन कर दिया गया है। इसका लोकार्पण पीएम मोदी ने 15 नंबवर को किया था अब इस स्टेशन को महान गोंड रानी कमलापति के नाम से जाना जाता है।

गौरतलब है कि ट्टंया मामा आदिवासी योद्धा थे और टंट्या भील का जन्म 1840 के क़रीब मध्य प्रदेश के खंडवा में हुआ था। इनका असली नाम टण्ड्रा भील था। इनकी वीरता को देखते हुए अंग्रेज़ों ने उन्हें 'इंडियन रॉबिन हुड' नाम दिया था। आदिवासियों के जननायक टंट्या भील की वीरता और साहस से प्रभावित होकर तात्या टोपे ने उन्हें 'गुरिल्ला युद्ध' में पारंगत बनाया था।

meena

This news is Content Writer meena