MP के इस शहर में बदले शराब पीने के नियम...21 साल का होना जरुरी, हुड़दंग किया तो होगी कार्रवाई

12/28/2020 6:59:20 PM

इंदौर(गौरव कंछल): आर्थिक राजधानी इंदौर में कलेक्टर मनीष सिंह ने एक अच्छी पहल करते हुए जिले में 21 साल से कम के युवाओँ के लिए शराब खरीदी पर रोक लगा दी है। जी हां इंदौर में अब 21 साल से कम उम्र वाले युवा दुकान या ठेके से शराब नहीं खरीद सकेंगे। इस संबंध में कलेक्टर मनीष सिंह ने सोमवार शाम को आदेश जारी कर दिए।



इसके साथ ही पहले से ही शराब में टुन व्यक्ति को भी शराब नहीं बेची जा सकेगी। वहीं यदि कोई व्यक्ति शराब का सेवन करने के बाद कोई व्यक्ति गलत आचरण करता है तो उक्त व्यक्ति के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी। गाना-बजाना और डांस करने पर भी प्रतिबंध है।

सीएम शिवराज सिंह के एंटी माफिया अभियान के तहत इंदौर प्रशासन सख्त नजर आ रहा है। सोमवार को 21 साल के युवाओं पर शराब खरीदी पर रोक लगा दी। वहीं इससे पहले आबकारी और पुलिस दल ड्रग्स माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई करते हुए रविवार को तीन पब बार एंड रेस्त्रां को ने सील कर दिया था। इंदौर प्रशासन शहर में अब तक आठ पब सील कर चुका है।

meena

This news is meena