MP में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 7453 हुई, 4050 ने जीती जंग, 24 घंटे में सामने आए 321 मामले

5/29/2020 1:25:52 PM

भोपाल: कोरोना वायरस मध्यप्रदेश में लगातार पांव पसारते जा रहा है। मध्यप्रदेश के 52 में से 51 जिलों में कोरोना का संक्रमण पहुंच चुका है, अब केवल निवाड़ी जिला ही ऐसा है जहां कोरोना ने दस्तक नहीं दी है। गुरुवार रात जारी की गई रिपोर्ट में 321 नए मरीजों की पुष्टि हुई है। जिससे प्रदेश भर में मरीजों की संख्या बढ़कर 7453 हो गई है।  

सबसे ज्यादा मामले इंदौर से आए सामने ...  
गुरुवार को जारी की गई रिपोर्ट में सबसे ज्यादा मामले इंदौर से सामने आए, रिपोर्ट के अनुसार 78 नए केस इंदौर से सामने आए। वहीं इंदौर में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3260 हो चुकी है। अब तक यहां कुल 122 लोगों की जान जा चुकी है, और कुल 1555 लोगों ने कोरोना को मात दी है। वहीं 1583 मरीज अभी भी अस्पताल में भर्ती हैं। 



इंदौर के बाद सबसे ज्यादा मामले राजधानी भोपाल में...  
हम बात करें राजधानी भोपाल की तो यहां पर 24 घंटे में अब तक कुल 39 मरीजों की पुष्टि हुई है। राजधानी भोपाल में अब तक पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 1395 हो गई है, वहीं अब तक कुल 51 लोग अब तक दम तोड़ चुके हैं। राजधानी भोपाल में स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या बढ़कर 879 हो चुकी है। वहीं अभी अस्पताल में 443 लोगों का इलाज चल रहा है। 



एकमात्र निवाड़ी जिला जहां नहीं है कोरोना मरीज
बता दें कि मध्यप्रदेश के 52 में से 51 जिलों में कोरोना अपने पैर पसार चुका है, हाल ही में कटनी जिले में भी एक 9 साल की बच्ची कोरोना पॉजिटिव आई है। लेकिन अभी भी निवाड़ी जिला कोरोना से अछूता है। यहां अब तक कोरोना का कोई भी मामला सामने नहीं आया है। 

Vikas kumar

This news is Vikas kumar