OMG! इनके हाथों में है देश का भविष्य...टीचर जी की स्पैलिंग मिस्टेक देखकर चकरा जाएगा सिर
Wednesday, Nov 12, 2025-08:31 PM (IST)
बलरामपुर : शिक्षक बच्चों का भविष्य निर्माता होता है, लेकिन अगर बच्चों को भविष्य ही गलत हाथों में चला जाए तो? एक पल के लिए सोच में पड़ गए न...ऐसा ही एक अनोखा मामला छत्तीसगढ़ में बलरामपुर के वाड्रफनगर विकासखंड के कोगवार गांव में स्थित प्राथमिक शाला मचानडांड़ से सामने आया है। जहां एक शिक्षक का कारनामा देखकर हर कोई चौंक जाएगा।

टीचर जी बच्चों को अंग्रेजी में दिनों के नाम करवा रहे हैं। जहां वे ब्लैकबोर्ड पर SUNDAY-MONDAY लिख रहे हैं लेकिन उन्हें खुल को स्पैलिंग का ज्ञान नहीं है। टीचर जी ने “Sunday” को “Sanday” और “Wednesday” को “Wensday” लिखा है। वहीं बच्चे टीचर जी की गल्तियों को दोहरा रहे हैं।

इतना ही नहीं, टीचर जी जब बच्चों को पार्ट ऑफ बॉडी नेम सिखा रहे हैं वहां भी टीचर ने गलतियों का अंबार लगा दिया। टीचर ने “Ear” को “Eare” Nose को noge और “Eye” की जगह “Iey” लिखा गया। हद तो तब हो गई जब टीचर जी ने बच्चों को मदर फादर की स्पेलिंग लिखवाई।

जानकारी मुताबिक, प्राथमिक शाला मचानडांड़ में कुल 42 बच्चे पढ़ते हैं जिनके लिए सरकार ने दो टीचर नियुक्त किए हैं। ग्रामीणों का आरोप है कि एक शिक्षक कमलेश पंडो शराब का आदी है और अक्सर शराब पीकर स्कूल आता है। जो क्लास में ही सो जाते हैं, वहीं दूसरे टीचर ऐसे हैं जिनको खुद कुछ नहीं आता जाता और बच्चों को गलत स्पेलिंग रटवा रहे हैं।

ग्रामीणों का कहना है कि उन्होंने कई बार शिक्षा विभाग और पंचायत से शिकायत की, लेकिन अब तक किसी अधिकारी ने संज्ञान नहीं लिया। ऐसे में शिक्षा विभाग की भी बड़ी लापरवाही उजागर होती है कि क्यों ऐसे टीचर के खिलाफ एक्शन नहीं लिया जाता और क्यों इन मासूम बच्चों का भविष्य अंधकार में धकेला जा रहा है। कुल मिलाकर कहा जा सकता है कि प्रदेश में शिक्षा व्यवस्था में सुधार की बेहद जरूरत है।

