MP में ओमीक्रोन की एंट्री! विदेश से आए 8 लोग पाए गए पॉजिटिव

12/26/2021 12:14:19 PM

भोपाल(इजहार हसन खान): कोरोना वायरस के नए वेरिएंट ओमीक्रोन की एंट्री से एमपी में हड़कंप मचा हुआ है। गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि पिछले दिनों 3 हजार लोग विदेश से आए थे इनमें से 26 लोग पॉजिटिव पाए गए थे जिनमें से 8 ओमीक्रोन के मरीज थे। इनमें से 6 ठीक हुए है और 2 सामान्य है। बता दें कि प्रदेश में पिछले 24 घंटे में 41 केस आए हैं। इनमें सबसे ज्यादा इंदौर और भोपाल में पाए गए हैं। इंदौर में 19 पॉजिटिव के साथ सबसे ज्यादा और दूसरे नंबर पर भोपाल में 11 मरीज मिले हैं। इसमें एक 6 साल का बच्चा भी शामिल हैं। वहीं उज्जैन में 5, खरगोन में 2, सिंगरौली, बालाघाट, मंदसौर और दतिया में 1-1 मरीज हैं। प्रदेश में अभी 252 एक्टिव केस हैं।

वहीं, देश के 17 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से कोरोना वायरस के नये स्वरूप ‘ओमीक्रोन' के अब तक 422 मामले सामने आए हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने रविवार को यह जानकारी दी। आंकड़ों के अनुसार, ओमीक्रोन के सर्वाधिक 108 मामले महाराष्ट्र में सामने आए हैं। इसके बाद दिल्ली में 79, गुजरात में 43, तेलंगाना में 41, केरल में 38, तमिलनाडु में 34 और कर्नाटक में 31 मामले सामने आ चुके हैं।

मंत्रालय के सुबह आठ बजे तक के अद्यतन आंकड़ों के मुताबिक, भारत में पिछले 24 घंटे में कोविड-10 के 6,987 नए मामले आने से संक्रमण के कुल मामले 3,47,86,802 हो गए हैं। इस दौरान 162 मरीजों की मौत होने से मृतक संख्या बढ़कर 4,79,682 हो गई है। पिछले 59 दिनों से कोरोना वायरस संक्रमण के दैनिक मामले लगातार 15,000 से कम रह रहे हैं। मंत्रालय ने बताया कि उपचाराधीन मरीजों की संख्या कम होकर 76,766 हो गयी है जो संक्रमण के कुल मामलों का 0.22 प्रतिशत है। पिछले 24 घंटों में उपचाराधीन मरीजों की संख्या 266 घटी है।

meena

This news is Content Writer meena