धनतेरस पर कुबेर देव की नाभि में अर्पित हुआ इत्र, उज्जैन में हुआ विशेष पूजन-अभिषेक, जानिए इसका महत्व

Saturday, Oct 18, 2025-07:28 PM (IST)

उज्जैन (विशाल सिंह): धनतेरस के पावन अवसर पर श्री सांदीपनि आश्रम परिसर स्थित कुंडेश्वर महादेव मंदिर में विशेष पूजन-अर्चन का आयोजन किया गया। 84 महादेवों में से एक माने जाने वाले इस प्राचीन मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी, जहां धन और समृद्धि की कामना के लिए भगवान कुबेर का विशेष श्रृंगार और पूजन किया गया।

मंदिर के पुजारी पंडित शिवांश व्यास ने बताया कि पौराणिक मान्यता के अनुसार धन त्रयोदशी के दिन भगवान कुबेर की नाभि में इत्र अर्पित करने से धनवर्षा होती है और घर-परिवार में सुख-समृद्धि आती है। इसी परंपरा के तहत श्रद्धालुओं ने आज कुबेर देव की प्रतिमा की नाभि में इत्र चढ़ाया और मिष्ठान्न व अनार का भोग लगाया।

पूजन के दौरान गर्भगृह में भगवान कुबेर की प्राचीन प्रतिमा को आभूषणों और पुष्पमालाओं से सजाया गया। यह विशेष पूजा साल में केवल एक बार, धनतेरस के दिन ही की जाती है। मंदिर के शिखर पर स्थापित श्री यंत्र भी भक्तों के लिए आकर्षण का केंद्र रहा। पूरा परिसर मंत्रोच्चार और घंटियों की गूंज से भक्तिमय वातावरण में डूबा रहा। सुरक्षा और व्यवस्था के लिए प्रशासन की ओर से विशेष प्रबंध किए गए थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vikas Tiwari

Related News