एक बार फिर बेजुवान के साथ क्रूरता, अब जबलपुर में कुत्ते को नहर फेंका

Tuesday, Sep 22, 2020-04:43 PM (IST)

जबलपुर: भोपाल में बेजुवान के साथ क्रूरता की तस्वीर वायरल होने के बाद अब जबलपुर में इंसानियत को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है। यहां तीन शख्स लमहेटाघाट रोड पर नर्मदा की नहर पर बेज़ुबान कुत्ते को फेंक दिए। यह वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। हालांकि ये वीडियो कब का है इसकी पुष्टि नहीं हुई है।

PunjabKesari

वायरल वीडियो के अनुसार, तीन युवक कुत्ते को नहर में फेंक रहे हैं। वीडियो कब का है इस बात का पता नहीं चल पाया है। युवकों की मस्ती के लिए एक बेजुवान के साथ क्रूरता की यह तस्वीर परेशान करने वाली है। 

PunjabKesari

आपको बता दें कि हाल ही में भोपाल में भी एक ऐसी ही घटना सामने आई थी। जिसमें एक शख्स ने बेजुबान कुत्ते को बड़े तालाब में फेंक दिया था। हालांकि कुछ लोगों की शिकायत के बाद उस शख्स को गिरफ्तार कर लिया गया था और उसके खिलाफ पशु  क्रूरता अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई थी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

meena

Related News