70 करोड़ की ड्रग्स मामले में एक और गिरफ्तार, पत्रकारिता की आड़ में करता था तस्करी

2/18/2021 4:28:56 PM

इंदौर(सचिन बहरानी): इंदौर पुलिस ने 70 करोड़ रुपये कीमती की MDMA ड्रग के कारोबार मामले में एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी जूना रिसाला निवासी शाहिद खान है। वह न्यूज पोर्टल की आड़ में तस्करी करता था। लॉकडाउन के दौरान न्यूज पोर्टल का प्रेस कार्ड लगाकर रईस उर्फ रईसुद्दीन की मदद से डेढ़ करोड़ से अधिक की MDMA ड्रग बेच चुका है।

PunjabKesari

इंदौर क्राइम ब्रांच ने एक और ड्रग पेडलर को गिरफ्तार किया है। दरअसल पूर्व में पक़डाए आरोपी दिनेश अग्रवाल से रईस और शाहिद के बारे में जानकारी मिली थी। रईस की गिरफ्तारी के बाद शाहिद फरार हो गया था। उसने बहन शाहिना बी के माध्यम से अग्रिम जमानत पेश की थी। मंगलवार रात आरोपी को उसके घर हुसैनी चौक जूना रिसाला से गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ में उसने बताया कि वह एक न्यूज पोर्टल चलाता था। लॉकडाउन के दौरान गले में प्रेस कार्ड लेकर घर से निकलता और न्यूज कवरेज करने की आड़ में सदर बाजार, बंबई बाजार, खजराना, आजाद नगर सहित विभिन्न क्षेत्रों में ड्रग के पैकेट सप्लाई करता था।

PunjabKesari

आरोपी शाहिद अब तक करीब डेढ़ करोड़ रुपये कीमत की ड्रग बेच चुका है। पुलिस उसके मोबाइल नंबर, बैंक खातों की भी जांच कर रही है। क्राइम ब्रांच के मुताबिक ड्रग सप्लायर वेदप्रकाश व्यास इंदौर में महालक्ष्मी नगर निवासी दिनेश अग्रवाल को MDMA सप्लाई करता था।

PunjabKesari

दिनेश से मुंबई, गुजरात, राजस्थान के पैडलर्स से MDMA खरीदते थे। शाहिद भी दिनेश के सीधे संपर्क में था और MDMA लेने लगा था। वह मोहम्मद कासिब, जुनैद, ईशान पठान, फैज शेख सहित अन्य स्ट्रीट पैडलर्स को MDMA बेचने लगा था। पुलिस को शंका है कि आरोपी अजमेर व गुजरात में भी सप्लाई करता था।

PunjabKesari

पुलिस ने आरोपी के बयानों के आधार पर रिपोर्ट तैयार की है। ज्यादातर आरोपी लॉकडाउन में ही तस्करी शुरू करना कुबूल रहे हैं। अब पुलिस आरोपी शहीद से पूछताछ कर रही हे की उसके कनेक्शन किन किन लोगो से और राज्यों में है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Recommended News

Related News