नए साल को लेकर महाकाल मंदिर में उमड़ेगा सैलाब, 25 दिसंबर से 5 जनवरी तक ऑनलाइन भस्म आरती बुकिंग बंद

Monday, Dec 08, 2025-03:39 PM (IST)

उज्जैन(विशाल ठाकुर): नववर्ष के दौरान महाकाल मंदिर में श्रद्धालुओं की संख्या में होने वाली बढ़ोतरी को देखते हुए मंदिर प्रबंध समिति द्वारा व्यापक तैयारियाँ की जा रही हैं। दर्शन व्यवस्था सुचारू रखने के लिए पानी और शौचालय की व्यवस्था को मजबूत किया जा रहा है, साथ ही कर्कराज पार्किंग से श्रद्धालुओं को मान सरोवर तक प्रवेश करवाकर टनल के माध्यम से मंदिर में प्रवेश कराया जाएगा। दर्शन के बाद श्रद्धालु बड़े गणपति मार्ग से बाहर निकलेंगे।

25 दिसंबर से 5 जनवरी तक ऑनलाइन भस्म आरती बुकिंग बंद

भीड़ नियंत्रण और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए 25 दिसंबर से 5 जनवरी तक ऑनलाइन भस्मार्ती बुकिंग बंद रहेगी। इस अवधि में केवल ऑफलाइन तरीके से बुकिंग की सुविधा उपलब्ध रहेगी। इसके अलावा, बढ़ती भीड़ को देखते हुए चलित भस्मार्ती व्यवस्था में सुधार किया जा रहा है।

मंदिर परिसर और आसपास के क्षेत्रों में यातायात को सुचारू करने और पैदल आने-जाने वाले श्रद्धालुओं को सुविधा देने के लिए अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई भी तेज की जाएगी। मंदिर समिति ने श्रद्धालुओं से सहयोग की अपील करते हुए कहा कि सभी को निर्धारित रूट और नियमों का पालन करना आवश्यक है, ताकि नए वर्ष पर होने वाले दर्शनों को सरल और सुरक्षित बनाया जा सके।

गौर करने वाली बात है कि नए साल के मौके पर महाकाल मंदिर में भक्तों का सैलाब उमड़ता है और काफी भीड़ रहती है। इसको लेकर प्रशासन चौकस है और पूरी  तरह से प्रबंध में लगा हुआ है किसी तरह से कोई परेशानी न आए। लिहाजा भीड़ नियंत्रण और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए 25 दिसंबर से 5 जनवरी तक ऑनलाइन भस्मार्ती बुकिंग बंद रहेगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Desh sharma

Related News