हमारे सैनिकों ने पलक झपकते ही पाकिस्तान को घुटनों पर ला दिया: पीएम मोदी

Wednesday, Sep 17, 2025-02:04 PM (IST)

धार: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बुधवार को अपने जन्मदिन पर मध्य प्रदेश के धार जिले में पहुंचे हैं। उन्होंने प्रदेश को बड़ी सौगात देते हुए धार में प्रधानमंत्री मेगा इंटीग्रेटेड टेक्सटाइल रीजन एंड अपैरल (पीएम मित्र) पार्क की आधारशिला रखी। इस दौरान उन्होंने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि भारतीय सैनिकों ने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पलक झपकते ही पाकिस्तान को घुटनों पर ला दिया। मोदी ने 'स्वस्थ नारी सशक्त परिवार' और 'आठवें राष्ट्रीय पोषण माह' अभियान की भी शुरुआत की, जिसका उद्देश्य महिलाओं की स्वास्थ्य सेवाओं को बढ़ाना और पोषण को बढ़ावा देना है। यह यात्रा मोदी की अपने जन्मदिन पर राज्य की दूसरी यात्रा है। 2022 में इसी दिन, उन्होंने कुनो राष्ट्रीय उद्यान में नामीबिया से आठ चीते छोड़े।

स्वदेशी वस्तुओं की पुरजोर वकालत करते हुए मोदी ने कहा, "यह त्योहारों का मौसम है, और हमें स्वदेशी के मंत्र को याद रखना चाहिए और इसे अपने जीवन में शामिल करना चाहिए।" मोदी ने कहा, "मेरा 140 करोड़ देशवासियों से विनम्र निवेदन है कि आप जो भी खरीदें, वह हमारे देश में बना हो और उसमें किसी न किसी भारतीय का पसीना हो। उसमें मेरे भारत की मिट्टी की खुशबू हो।"

PunjabKesari

प्रधानमंत्री ने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारतीय सैनिकों की बहादुरी का ज़िक्र किया

मोदी ने कहा, "भारत माता की सुरक्षा देश की सर्वोच्च प्राथमिकता है। पाकिस्तान से आए आतंकवादियों ने हमारी बेटियों और बहनों की गरिमा को धूमिल करने की कोशिश की। ऑपरेशन सिंदूर के ज़रिए हमने जवाबी कार्रवाई करते हुए आतंकी ठिकानों को नष्ट कर दिया।"

मोदी ने कहा, "हमारे बहादुर सैनिकों ने पलक झपकते ही पाकिस्तान को घुटनों पर ला दिया।"

मोदी ने कहा कि 17 सितंबर, 1948 को देश ने सरदार वल्लभभाई पटेल की दृढ़ इच्छाशक्ति देखी। उन्होंने कहा, "भारतीय सेना ने हैदराबाद को उत्पीड़न से मुक्त कराया, उसके लोगों के अधिकारों की रक्षा की और भारत के गौरव को पुनः स्थापित किया।"

उन्होंने कहा, "अब हम इस दिन को हैदराबाद मुक्ति दिवस के रूप में मनाने लगे हैं। आज इस अवसर को मनाने के लिए हैदराबाद में एक भव्य समारोह आयोजित किया जा रहा है।" धार जिले में आयोजित कार्यक्रम में मोदी ने अपने 75वें जन्मदिन पर उपस्थित जनसमूह का अभिवादन भी स्वीकार किया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News