इटारसी स्टेशन पर मचा हड़कंप, ट्रेन की बोगी में लिखे मिले ‘रेल धमाका और पाक जिंदाबाद नारे,यात्री दहशत में आए

Wednesday, Nov 12, 2025-08:01 PM (IST)

(नर्मदापुरम):दिल्ली में हुए ब्लास्ट के बाद पूरे देश में इस घटना का जिक्र है और कई राज्यों में सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट मोड पर हैं। इसी बीच नर्मदापुरम के इटारसी रेल जंक्शन से एक हड़कंप मचाने वाला मामला सामने आय़ा है। बुधवार को इटारसी रेलवे जंक्शन पर उस वक्त सनसनी फैल गई जब ट्रेन की एक बोगी के टॉयलेट में “ट्रेन ब्लास्ट” और “पाकिस्तान जिंदाबाद” जैसै नारे लिखे मिले।

PunjabKesari

ट्रेन नंबर 22177 महानगरी एक्सप्रेस की बोगी के टॉयलेट में में इन नारों को पढ़कर दहशत मच गई। फौरन ही  रेलवे पुलिस फोर्स को सूचना दी। जिसके बाद इटारसी रेलवे स्टेशन पर ट्रेन की सर्चिंग की गई। जानकारी के मुताबिक  मुंबई से वाराणसी जा रही  महानगरी एक्सप्रेस के जनरल कोच से ये मामला सामने आया है। कोच के बाथरूम में 'पाक जिंदाबाद, बम धमाका लिखा मिलने से यात्रियों में हलचल मच गई।

इटारसी में आरपीएफ, जीआरपी, सिटी पुलिस, बम स्क्वॉड के साथ ही  डॉग स्क्वॉड ने ट्रेन बोगियों की गहन जांच की। आशंका जताई जा रही है कि  अफवाह फैलाने के लिए ही ऐसे शब्द टॉयलेट में लिखे गए थे। लिहाजा जांच के बाद  ट्रेन  को रवाना कर दिया गया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Desh sharma