एक ही ट्रैक पर 3 ट्रेनें आने से हड़कंप, अफरा तफरी में कई यात्री ट्रेन से उतरे

Thursday, Nov 06, 2025-02:28 PM (IST)

बिलासपुर : बिलासपुर रेल हादसे  के जख्म अभी भरे भी नहीं थे कि एक बार फिर उसी जिले में एक बड़ा हादसा होते होते बचा। जहां ट्रैक पर एक साथ तीन ट्रेने देखकर यात्रियों की कुछ पल के लिए सांसे रुक गई। जी हां छत्तीसगढ़ में एक बार फिर रेलवे विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आई। जहां कोटमीसोनार और जयरामनगर स्टेशनों के बीच एक ही ट्रैक पर तीन ट्रेनें दिखाई दीं।

जानकारी के अनुसार दो मालगाड़ियां और एक यात्री ट्रेन एक ही लाइन पर थीं। ट्रेन के आगे और पीछे मालगाड़ियां खड़ी थीं। जैसे ही यात्रियों ने यह दृष्य देखकर वहां अफरा तफरी का महौल बन गया। इस दौरान लोग ट्रेन से उतर गए।

बता दें कि 4 नवंबर को बिलासपुर के लालखदान क्षेत्र में एक बड़ा रेल हादसा हुआ था । जहां पैसेंजर ट्रेन और मालगाड़ी की टक्कर में 11 यात्रियों की जान गई थी। वहीं 20 से ज्यादा लोग घायल हुए थे जिनका इलाज अभी भी अस्पातालों में जारी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena