पन्ना के चमकते हीरे को मिली चमचमाती पहचान, “GI” टैग मिलने से देश के साथ विदेश में होगा अलग नाम
Saturday, Nov 15, 2025-06:19 PM (IST)
पन्ना (टाइगर खान): मध्य प्रदेश के लिए खुशी की खबर है। पन्ना की वर्षों पुरानी तमन्ना आखिरकार पूरी हो गई है। पन्ना के विश्वप्रसिद्ध हीरे को आधिकारिक तौर पर जीआई टैग( GI) मिल गया है। मध्य प्रदेश का 21वां जीआई उत्पाद बनकर पन्ना का हीरा अब न सिर्फ देश में अलग पहचान बनाएगा , बल्कि अंतरराष्ट्रीय मंच पर भी नई पहचान बनाने जा रहा है..
GI टैग मिलने से पन्ना के हीरे की ब्रांड वैल्यू में बड़ा इजाफा

जीआई टैग मिलने से पन्ना के हीरे की ब्रांड वैल्यू में बड़ा इजाफा होगा.. विशेषज्ञों का मानना है कि इससे यहां के स्थानीय खनन क्षेत्र में रोज़गार के नए अवसर खुलेंगे और हजारों परिवारों को लाभ मिलेगा.. हीरों की पारदर्शिता, गुणवत्ता और पहचान को विश्व स्तर पर एक नया दर्जा मिलेगा
पन्ना को अंतरराष्ट्रीय बाजार में मिलेगी अलग पहचान
प्रशासन और हीरा उद्योग के जानकारों के अनुसार जी.आई. टैग मिलने से पन्ना को अंतरराष्ट्रीय बाजार में अलग पहचान मिलेगी.. निर्यात के अवसर बढ़ेंगे और प्रदेश को राजस्व में बड़ी वृद्धि की उम्मीद है...ये प्रदेश के लिए बहुत बड़ी बात है..
7 जून 2023 को जीआई टैग के लिए किया था आवेदन
पन्ना के इस हीरे को मिली नई पहचान से लोगों में इस उपलब्धि को लेकर खुशी का माहौल है.. लंबे समय से पैंडिंग यह मांग पूरी होने के बाद अब पन्ना जिले का नाम एक बार फिर वैश्विक नक्शे पर चमकने को तैयार है...आपको बता दें कि 7 जून 2023 को जीआई टैग के लिए आवेदन किया था और करीब 2 सालों के बाद ये कामयाबी मिली है..

