सीएम शिवराज से जिंदगी की गुहार लगाने वाले शख्स ने तोड़ा दम, MP वालों का भगवान ही रखवाला!

5/2/2021 7:16:12 PM

उज्जैन: मध्य प्रदेश में सीएम शिवराज सिंह चौहान से जिंदगी की गुहार लगाने वाले शख्स ने आखिरकार दम तोड़ दिया। वह कोविड पेशेंट था और उसने सीएम शिवराज सिंह चौहान को संबोधित करते हुए एक वीडियो वायरल किया था और कहा था कि मेरी जान बचा लो, मैं मरना नहीं चाहता। दरअसल कोरोना पॉजिटिव युवक अस्पताल में भर्ती था और उसकी 20 वर्षीय बहन ब्लड कैंसर से पीड़ित है और वह उसके लिए जीना चाहता था लेकिन अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी से युवक के बचने की उम्मीद बेहद कम थी। उसका कहना था कि हमें कोई देखने वाला नहीं, हमारी मदद करो, मैं मरना नहीं चाहता मेरी बहन को देखना है यहां कोई व्यवस्था नहीं।



उज्जैन जिले की तहसील नागदा निवासी अनिल साहनी देवास के अमलतास अस्पताल के ICU में विगत 6 दिनो से भर्ती था, जो जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहा था, उनके माता पिता भी नहीं है, उसकी 20 साल की बहन है जो ब्लड कैंसर से पीड़ित है, जिसका अनिल पिछले ढाई साल से डायलीसिस करवा रहे था, अनिल ही उस बच्ची की मां और पिता था, मगर लगातार अनिल की हालत बिगड़ती जा रही थी।



ऐसे में अनिल ने सीएम शिवराज सिंह से गुहार लगाई थी जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था उसका कहना था कि ऑक्सिजन की कमी से जूझ रहा हूं, कोई ध्यान देने वाला नहीं है, मेरा बस आखरी सहारा आप ही है। प्लीज़ मेरी मदद कीजिये मामाजी मुझे नई जिंदगी दे दो, कम से कम मेरी बहन को एक बार फिर अनाथ होने से बचा लो।



वायरल वीडियो में कहा था-
कोई सुविधा नहीं है मेरे पास, मुझे मेरी बहन को देखना है, स्वस्थ रहना है मुझे, मेरी हेल्प करें, यहां कोई प्रशासन मेरी मदद करने वाला नहीं है, मुझे कोई देखने वाला भी यहां नहीं है, जैसे तैसे यहां सब जिंदा है मेरा पता नहीं क्या होगा मामाजी मेरी बहन को भी आपको ही देखना है। Pls मेरी मदद करना।

meena

This news is Content Writer meena