जो काम सरकार नहीं कर सकी वो इस पेट्रोल पंप मालिक ने कर दिया, बेटी पैदा होने पर दिया धमाकेदार ऑफर

10/14/2021 5:45:19 PM

बैतूलः देशभर में जहां पेट्रोल डीजल की बढ़ती कीमतों से जनता परेशान है वहीं मध्य प्रदेश के बैतूल जिले में एक पेट्रोल पंप संचालक लोगों को एकस्ट्रा पेट्रोल दे रहा है। दरअसल, यह कोई फैस्टीवल ऑफर नहीं है, पंप मालिक के परिवार में एक नन्हे मेहमान के रुप में बेटी ने जन्म लिया है जिसकी खुशी सांझा करने के लिए पंप मालिक ने 3 दिन के लिए यह अनोखा ऑफर दे रखा है। संचालक द्वारा 100 रुपये के पेट्रोल पर 105 का पेट्रोल और 100 से 500 रुपये तक का पेट्रोल डलवाने पर 10 फीसदी ज्यादा पेट्रोल दिया जा रहा है। मंहगाई से तंग ग्राहक खुशी खुशी पेट्रोल डलवा रहे हैं और साथ ही साथ संचालक को बधाइयां भी दे रह हैं।

जी हां मध्य प्रदेश में इन दिनों पेट्रोल की कीमते 100 से पार पहुंच चुकी है। वहीं इस संचालक ने अपनी खुशी का इजहार करने के लिए यह अनोखा ऑफर दिया है। सेनानी परिवार शहर का समृध परिवार है। पेट्रोल पंप संचालक ने बताया कि उनकी मूक बधिर भतीजी शिखा ने बीते 9 अक्टूबर को बेटी को जन्म दिया। नवरात्रि के दौरान लाडली के जन्म पर सेनानी परिवार में खुशियों का ठिकाना नहीं रहा। खुशी के इस पल को और भी यादगार बनाने के लिए परिवार ने 13 से 15 अक्टूबर तक ग्राहकों के लिए विशेष ऑफर जारी किया। इस दौरान सुबह 9 से 11 और शाम 5 से 7 बजे के बीच जो भी पेट्रोल खरीदेगा, उन्हें एकस्ट्रा पेट्रोल दिया जाएगा। वहीं पेट्रोल पर मिल रहे इस विशेष ऑफर से ग्राहकों में खुशी का माहौल है। ग्राहक गजेंद्र पवार ने बताया कि इसी पेट्रोल पंप से पेट्रोल डलवाते हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Recommended News

Related News