गरीबों को बांटे जाने वाले राशन के थैले पर PM-CM की तस्वीरें, कांग्रेस बोली- BJP की पर्सनल ब्रांडिंग

7/29/2021 11:59:11 AM

भोपाल: मध्य प्रदेश में ‘अन्न उत्सव’ कार्यक्रम के दौरान बांटे जाने वाले राशन के थैलों पर पीएम मोदी और सीएम शिवराज चौहान की तस्वीरों को लेकर कांग्रेस ने शिवराज सरकार पर निशाना साधा है। मध्य प्रदेश कांग्रेस ने इसे व्यक्तिगत ब्रांडिंग बताया है।

पूर्व मंत्री और कांग्रेस विधायक पीसी शर्मा ने कहा कि भाजपा पात्र लाभार्थियों को मुफ्त राशन देने में विफल रही है, लेकिन पार्टी नेताओं का व्यक्तिगत प्रमोशन कर रही है। उन्होंने बताया, भाजपा अपने पीआर कार्य को दिखाने के लिए यह उत्सव मना रही है। लेकिन सच्चाई यह है कि प्रदेश में लाखों बीपीएल गरीबी रेखा से नीचे लाभार्थियों को अभी तक पांच महीने का राशन नहीं मिला है।

आपकों बता दें कि मध्य प्रदेश सरकार 7 अगस्त को अन्न उत्सव मना रही है, जिसमें प्रधानमंत्री लोगों को वर्चुअल माध्यम के जरिये राशन वितरित करेंगे। इस कार्यक्रम के तहत 25,435 पीडीएस दुकानों पर करीब 100 लाभार्थियों को राशन के थैले बांटे जाएंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Recommended News

Related News