पानी पानी हुआ मध्य प्रदेश, देखिए अलग अलग जिलों से आपदा की तस्वीरें

8/3/2021 6:29:08 PM

भोपाल: मध्य प्रदेश में पिछले कुछ दिनों से लगातार हो रही बारिश ने अब तबाही मचानी शुरु कर दी है। कई जिलों में बाढ़ की स्थिति बन गई है। गुना, शिवपुरी, श्योपुर, ग्वालियर, डबरा, मुरैना, दतिया आदि जिलों में कई गांव पानी में डूब गए हैं। कई जगह लोग फंसे हुए हैं। राहत व बचाव दल रेस्क्यू में जुटा हुआ है। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने सभी जिलों को कलेक्टरों को बाढ़ ग्रस्त लोगों को खाद्य सामग्री पहुंचाने के निर्देश दिए हैं।



ग्वालियर में पानी में डूबा रेलवे ट्रैक, 4 सौ यात्री फंसे...



निवाड़ी में पानी में डूबा पुलिस स्टेशन, पुलिसकर्मी ले रहे वोट का सहारा



डबरा में आफत की बारिश, पुल से महज 4 फिट नीचे बह रहा पानी



कैलारस में कुआरी नदी में उफान, पुल की सड़क में पड़ी दरारें


शिवपुरी में पानी से बचने के लिए पेड़ पर फंसे लोग, 24 घंटे बाद रेस्क्यू कर उतारा



हेलीकॉप्टर से देखें शिवपुरी की तस्वीरें




शिवपुरी में खोले गए अटल सागर डेम के सभी गेट

meena

This news is Content Writer meena