PM का पलटवार,कहा- 30 साल पहले गुजर गए पिता, कांग्रेस ने उन्हें भी नहीं छोड़ा

11/25/2018 4:44:31 PM

विदिशा: विधानसभा चुनाव के चलते प्रधानमंत्री रविवार को विदिशा दौरे पर हैं जहां उन्होंने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला । उन्होंने कहा कि,मैं हैरान हूं कि दो दिन पहले कांग्रेस के एक नेता ने मेरी मां को चुनाव में खींच लाया। मेरी मां जो मध्य प्रदेश को जानती तक नहीं हैं, क्या उनका इसमें खींचना सही है। और अब वे मेरे पिता को चुनाव में घसीट लाए हैं. पीएम मोदी ने कहा कि मेरे पिता जिनका 30 साल पहले ही निधन हो चुका है, ऐसा क्या कारण है कि वे मेरे माता-पिता को इसमें घसीट रहे हैं।

विदिशा में मोदी की बड़ी बातें...

  • हमने विकास किया है और यही हमारा मुद्दा है।
  • कांग्रेस में कोई ऐसा है जो नामदार के खिलाफ बोल सके। वे बिना कोई सबूत दिए सिर्फ झूठ बोल रहे हैं।
  • अगर मेरे माता-पिता राजनीति में होते तो कांग्रेसियों को उनपर बोलने का हक था।
  • पीएम मोदी ने कहा कि मैं किसी के परिवार के बारे में बयान नहीं देता लेकिन मैं पूर्व प्रधानमंत्री के खिलाफ बोल रहा हूं।
  • पीएम मोदी ने कहा कि मेरे पिता जिनका 30 साल पहले ही निधन हो चुका है, ऐसा क्या कारण है कि वे मेरे माता-पिता को इसमें घसीट रहे हैं।
  • मेरी मां जो मध्य प्रदेश को जानती तक नहीं हैं, क्या उनका इसमें खींचना सही है और अब वे मेरे पिता को चुनाव में घसीट लाए हैं।
  •  मैं हैरान हूं कि दो दिन पहले कांग्रेस के एक नेता ने मेरी मां को चुनाव में खींच लाया।
  • कांग्रेस नेताओं के बयान बताते हैं कि वे जनता का विस्वास खो चुके हैं और शिवराज सिंह का मुकबला नहीं कर सकते।
  • दिग्गी राजा को देखते ही लोगों को उनका कुशासन याद आ जाता है।
  • चार पीढ़ी नामदारों की और चार साल चायवाले के, आओ हो जाये मुकाबला।

 

Vikas kumar

This news is Vikas kumar