PM मोदी की अपील, सामान वही खरीदें, जिसमें देशवासी का पसीना हो, हर दुकान पर लगाएं स्वदेशी का बोर्ड

Wednesday, Sep 17, 2025-02:29 PM (IST)

धार: मध्यप्रदेश के धार दौरे के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोगों से स्वदेशी वस्तुओं को अपनाने की अपील की। उन्होंने कहा कि हमें वही सामान खरीदना चाहिए, जिसमें भारतवासियों का पसीना और मेहनत झलकती हो। मोदी ने दुकानदारों से आग्रह किया कि वे अपनी दुकानों पर 'स्वदेशी का बोर्ड' लगाएं, ताकि खरीदारों को भारतीय उत्पादों को प्राथमिकता देने की प्रेरणा मिले।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने 75वें जन्मदिन पर बुधवार को मध्यप्रदेश के धार जिले में जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि ‘ये नया भारत है। ये परमाणु धमकी से नहीं डरता, घर में घुसकर मारता है।’ पीएम मोदी ने ऑपरेशन सिंदूर का जिक्र करते हुए कहा कि हमारे जवानों ने पाकिस्तान को घुटनों पर ला दिया।


पीएम मित्र पार्क की रखी आधारशिला
धार जिले के भैंसोला गांव में पीएम मोदी ने पीएम मित्र पार्क की आधारशिला रखी। यहां उन्होंने खुली जीप में लोगों का अभिवादन किया और राष्ट्रीय पोषण पखवाड़े के लिए सिंगल क्लिक से राशि ट्रांसफर की। उन्होंने कहा कि पीएम मित्र पार्क से स्थानीय कपास और रेशम उद्योग को मजबूती मिलेगी, क्वालिटी चेक आसान होगा और धार का नाम दुनिया के बाजार में चमकेगा।


माताओं-बहनों को सशक्त करने पर जोर
प्रधानमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार का सबसे बड़ा फोकस माताओं और बहनों की मुश्किलें कम करना रहा है। उज्जवला योजना, आयुष्मान योजना, जल जीवन मिशन और शौचालय निर्माण जैसी योजनाओं ने महिलाओं के जीवन को आसान बनाया है। उन्होंने स्वास्थ्य जांच को लेकर भी लोगों से अपील की।


सिकलसेल अभियान का जिक्र
पीएम मोदी ने बताया कि 2023 में शहडोल से शुरू किए गए सिकलसेल एनीमिया मिशन के तहत अब तक देशभर में 5 करोड़ से ज्यादा लोगों की स्क्रीनिंग हो चुकी है। आज मध्य प्रदेश में ही 1 करोड़वां सिकलसेल स्क्रीनिंग कार्ड दिया गया। उन्होंने कहा कि यह अभियान आने वाली पीढ़ियों को सुरक्षित बनाएगा।


आत्मनिर्भर भारत और 5F विजन
प्रधानमंत्री ने कहा कि विकसित भारत का रास्ता आत्मनिर्भर भारत से जाता है। उन्होंने लोगों से अपील की कि जो भी सामान खरीदें, वह देश में बना होना चाहिए। उन्होंने 5F (Farm, Fiber, Factory, Fashion, Foreign) विजन का जिक्र करते हुए बताया कि सरकार टेक्सटाइल सेक्टर में बड़े स्तर पर काम कर रही है।


मोदी बोले- ‘गरीब की सेवा मेरी प्राथमिकता’
पीएम ने कहा कि पिछले 11 साल से गरीब कल्याण और उनकी सेवा ही सरकार की प्राथमिकता रही है। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के तहत अब तक 4.5 करोड़ गर्भवती महिलाओं को 19 हजार करोड़ से ज्यादा की राशि दी जा चुकी है।


सीएम मोहन यादव का बयान
मंच से मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारत की काया पलट हुई है। आतंकवाद पर जीरो टॉलरेंस, अयोध्या में राम मंदिर, मिजोरम में आजादी के 78 साल बाद ट्रेन पहुंचना – यह सब मोदी के नेतृत्व में संभव हुआ है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vikas Tiwari

Related News