PM मोदी का विपक्ष पर बड़ा आरोप, कहा- कांग्रेस मुझे मरवाना चाहती है

5/1/2019 6:20:27 PM

होशंगाबाद: पीएम मोदी होशंगाबाद के ईटारसी में  एक चुनावी जनसभा को संबोधित करने पहुंचे। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस और मध्यप्रदेश के सीएम कमलनाथ पर जमकर हमला बोला। पीएम ने विपक्ष पर आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस आतंकवाद को बढ़ावा दे रही है और मुझे मरवाना चाहती है।
 

सुनें पीएम मोदी का भाषण...

 

पीएम मोदी के भाषण की बड़ी बातें...

  • कांग्रेस का कल्चर है योजनाओं को लटकाना और भटकाना।
  • कांग्रेस हर स्तर पर बेईमानी करती है। भ्रष्टाचार करने में कांग्रेस आगे है।
  • कांग्रेस को सजा देना बहुत जरूरी है।
  • कांग्रेस का मंत्र है, साथ आओ मलाई खाओ।
  • हाल हीं में श्रीलंका में जो बम धमाके हुए थे उसके बाद वहां की सरकार ने जाकिर नाइक के टीवी चैनल पर बैन लगाने का फैसला किया है।
  • क्या आप जानते हैं कि जाकिर नाईक कौन है? ये वही है जिसके दरबार में जाकर दिग्गी राजा उसकी तारीफ करते नहीं थकते थे।
  • कांग्रेस के दरबारी और राग दरबारी जाकिर नाइक को शांति का दूत दिखाने का प्रयास कर रहे हैं।
  • आप मुझे बताइए क्या यह देश जाकिर नाइक जैसे लोगों को आगे बढ़ाने वालों को माफ करेगा।
  • कांग्रेस हर स्तर पर बेईमानी करती है, लेकिन वंशवाद और भ्रष्टाचार ये पूरी ईमानदारी से करते हैं।
  • एमपी के गरीब बच्चों, प्रसूता माताओं के लिए जो पैसा दिल्ली से भेजा गया था, ये उसको दिल्ली में नामदार का चेहरा चमकाने के लिए डकार गए।
  • कांग्रेस को मोदी से इतनी नफरत है कि वो मुझे मारवाना चाहते हैं।
  • कांग्रेस के नेता ने कहा कि मोदी को ऐसा छक्का मारो की सीमा पार मरे।
  • 'कांग्रेस मुझे मरवाना चाहती है'।
  • आतंकी पहले जहां देश में खुलेआम घूमते थे, अब पाताल में छुप गए हैं। 
  • कांग्रेस दे रही हैं आतंकवाद को बढ़ावा।
  • पीएम मोदी का संबोधन शुरू
  • मंच पर पहुंचे पीएम मोदी
  • होशंगाबाद में पीएम मोदी का जनसभा

suman

This news is suman