भोपाल पहुंचे PM मोदी, सीएम शिवराज, भगवान बिरसा मुंडा को किया नमन

Monday, Nov 15, 2021-01:57 PM (IST)

भोपाल(प्रतुल पाराशर): प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विशेष विमान से भोपाल पहुंचे। सीएम शिवराज सिंह चौहान, राज्यपाल मंगू भाई पटेल और विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम उनके स्वागत के लिए ओल्ड एयरपोर्ट पहुंचे। इसके बाद वे भोपाल के जंबूरी मैदान में जनजातीय गौरव दिवस पर कार्यक्रम में शामिल हुए।

PunjabKesari

इसके बाद वे भोपाल के जंबूरी मैदान में जनजातीय गौरव दिवस पर कार्यक्रम में शामिल हुए। जंबूरी मैदान पहुंचते ही सबसे पहले पीएम मोदी ने भगवान बिरसा मुंडा को नमन किया। इस कार्यक्रम में लगभग 2 लाख आदिवासियों के पहुंचने की जानकारी है।

PunjabKesari

इससे पहले #जनजातीय_गौरव_दिवस के पावन अवसर पर कार्यक्रम स्थल पर जनजातीय कलाकार पारंपरिक नृत्यों की प्रस्तुति दे रहे हैं। पारंपरिक वेश-भूषा, वाद्य यंत्रों की मधुर ध्वनि के साथ ही कलाकारों में गजब का उत्साह कार्यक्रम को मनमोहक बना रहा है।

PunjabKesari

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News