मध्य प्रदेश की महिलाएं इस तरह बनीं RICE MILL की मालिक, PM ने ''मन की बात'' में किया जिक्र

1/31/2021 7:22:20 PM

जबलपुर: पीएम मोदी ने रविवार को मन की बात कार्यक्रम में मध्य प्रदेश के चिचगांव की महिलाओं की आत्मनिर्भरता का जिक्र किया।

प्रधनामंत्री ने कहा कि चिचगांव में कुछ महिलाएं राइस मील में काम करती थीं। कोरोना महामारी के दौरान लगे लॉकडाउन में (Rice Mill) बंद हो गई। मिल बंद होने के बाद महिलाओं पर रोजी रोटी की आफत बन आई, जिसके बाद महिलाओं ने खुद की राइस मिल खोली और स्वरोजगार हासिल किया।

पीएम ने इस दौरान चिचगांव की एक महिला मीना राहंगडाले का जिक्र करते हुए कहा कि बहन ने अपने साथ अन्य महिलाओं को जोड़ा और बंद पड़ी मिल की मशीनरी खरीदी। इसके लिए महिलाओं ने स्वयं सहायता समूह से पैसा जुटाया और जो पैसा कम पड़ा वह आजीविका मिशन स्किम के तहत बैंक से लोन लेकर पूरा किया।

पीएम ने कहा महिलाओं ने थोड़े से समय में राइस मिल में काम कर 3 लाख रुपये जुटा लिया है। महिलाएं पहले पैसे से बैंक लोन चुकाएंगी और फिर व्यापार को बढ़ाने की तैयारी करेंगी। पीएम के चिचगांव के जिक्र के बाद सीएम शिवराज सिंह चौहान ने भी ट्वीट कर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए केंद्र और प्रदेश सरकार निरंतर प्रयास कर रही है।

 

  

shahil sharma

This news is shahil sharma