आज छत्तीसगढ़ आएंगे PM मोदी, बिलासपुर में महासंकल्प रैली को करेंगे संबोधित

Saturday, Sep 30, 2023-11:28 AM (IST)

रायपुर: PM मोदी आज एक दिवसीय दौरे पर छत्तीसगढ़ पहुंच रहे हैं। वे आज बिलासपुर में भाजपा द्वारा आयोजित परिवर्तन महासंकल्प रैली को संबोधित करेंगे। छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव से पहले पीएम मोदी का ये दौरान बेहद अहम माना जा रहा है।  

ये है कार्यक्रम

पीएम मोदी दोपहर बाद लगभग डेढ़ बजे विशेष विमान से रायपुर माना विमानतल पर पहुंचेंगे और उसके तुरंत बाद सेना के हेलीकॉप्टर से बिलासपुर रवाना हो जायेंगे। पीएम मोदी वहां पर साइंस कॉलेज मैदान में भाजपा की परिवर्तन महासंकल्प रैली को ढ़ाई बजे संबोधित करेंगे। भाजपा ने इस रैली का आयोजन गत 15 सितंबर को राज्य में दो स्थानों दंतेवाडा एवं जशपुर से निकाली गई दो परिवर्तन यात्राओं के समापन के मौके पर किया है। राज्य में नवंबर में विधानसभा के आम चुनाव होने है। पिछले दो महीने में पीएम मोदी रायपुर एवं रायगढ़ में दो जनसभाएं कर चुके हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News