PM मोदी आज आएंगे शहडोल, रानी दुर्गावती गौरव यात्रा का करेंगे समापन, पकरिया में देसी ठाठ में लेंगे भोजन का आनंद

Saturday, Jul 01, 2023-12:32 PM (IST)

शहडोल(कैलाश लालवानी): पीएम मोदी का मध्य प्रदेश के शहड़ोल दौरे पर कुदरत का ग्रहण लग गया था, मौसम की बेरुखी ने तय तारीख 27 जून को शहडोल में पीएम मोदी को आने से रोक दिया। लेकिन आज फिर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का शहडोल दौरा तय हुआ है। आज पीएम मोदी शहडोल आएंगे और रानी दुर्गावती गौरव यात्रा का समापन करेंगे। इस दौरान वे राष्ट्रीय सिकल सेल उन्मूलन मिशन की शुरुआत भी करेंगे। प्रधानमंत्री इस कार्यक्रम में आयुष्मान हितग्राहियों को कार्ड वितरण करेंगे। यदि मौसम ने साथ दिया तो वे शहड़ोल के ग्राम पकरिया में आम के बगीचे में जन जातीय समुदाय के लोगों के साथ भोजन कर संवाद करेंगे, जिसको लेकर प्रशासन ने एक बार फिर अपनी तैयारी पूर्ण कर ली है।

PunjabKesari

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शहडोल आएंगे और दोपहर 3 बजे से लालपुर और पकरिया में होने वाले कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे, जहां रानी दुर्गावती गौरव यात्रा का समापन करेंगे।  इस दौरान वे राष्ट्रीय सिकल सेल उन्मूलन मिशन की शुरुआत भी करेंगे। प्रधानमंत्री इस कार्यक्रम में आयुष्मान हितग्राहियों को कार्ड वितरण करेंगे।

PunjabKesari

शहड़ोल जिला मुख्यालय से 14 किलोमीटर दूर लालपुर मैदान में 27 जून को बारिश के कारण कैंसल प्रधानमंत्री पीएम मोदी की सभा अब आज होने जा रही है। इसमें एक लाख से अधिक लोगों के आने की उम्मीद है। यहां प्रधानमंत्री की सुरक्षा को लेकर विशेष इंतजाम किए गए जा रहे हैं। पहले से तय कार्यक्रम के मुताबिक लालपुर में सभा को संबोधित करने के बाद प्रधानमंत्री पकरिया गांव के जल्दी टोला में आदिवासियों के बीच कुछ पल बिताने वाले हैं।

PunjabKesari

जिले के पकरिया गांव के जल्दी टोला में आम के बगीचे में ग्रामीण परिवेश में देशी ठाठ के साथ जन जातीय समुदाय के लोगों के साथ शीशम के बने तख़त में बैठकर कजैसे के बर्तन में मिट्टी के बर्तनों में बने आदिवासी अंचल के व्यंजनों कोदो कुटकी भात सहित अन्य व्यंजनों का आदिवासी समुदाय के चिन्हित लोगों के साथ लुफ्त उठाएंगे। साथ ही आदिवासी समुदाय के लोगों को देशी बैठक लकड़ी के बनी खाट (खटिया) में बैठाकर संवाद करेंगे।

PunjabKesari

पीएम मोदी जिस लकड़ी के तखत पर बैठकर देशी ठाठ में भोजन करेंगे वह शहड़ोल जिले की खास सीशम की लकड़ी से तैयार किया गया है। इसके साथ ही जन जातीय समुदाय के लोगों के लिए भी 100 से अधिक खाट (खटिया) मंगाई गई है। खास बात यह भी है कि जिस मिट्टी के बर्तन से पीएम मोदी के लिए खाना बनाया जाएगा, वह मिट्टी के बर्तन शहड़ोल संभाग के उमरिया जिले के चंदिया गांव के मिट्टी से स्थानीय कुम्हारों द्वारा मिट्टी के बर्तन बनाए गए हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News