शाह की जगह शिवराज को अध्यक्ष बनाने की मांग, PM का CM कमलनाथ पर हमला, पढ़िए 6 जनवरी की बड़ी खबरें

1/6/2019 7:12:34 PM

भोपाल: लोकसभा चुनाव के चलते प्रधानमंत्री मोदी इस समय जगह जगह प्रचार कर रहे हैं। इस बीच उन्होंने शनिवार को ओडिशा में एक रैली को संबोधित करते हुए MP के CM कमलनाथ पर बड़ा हमला बोला। उन्होंने कहा कि 'मध्य प्रदेश में कांग्रेस की सरकार आते ही कमलनाथ सरकार ने सबसे पहला काम वन्दे मातरम् पर हल्ला बोलने का किया। एक तूफान मच गया, लेकिन अब वह अपने बचने के रास्ते खोज रहे हैं।' वहीं कमलनाथ ने मोदी के बयान का पलटवार करते हुए कहा है कि, 'देश के प्रधानमंत्री मोदी जी मध्यप्रदेश की नई सरकार को लेकर देश भर में विभिन्न सभाओं में निरंतर भ्रामक जानकारी परोस रहे है। चाहे क़र्ज़माफ़ी की बात हो , वन्देमातरम गायन की बात हो या मीसाबंदी पेंशन की बात हो, उनके सभी आरोप सत्य व तथ्य से परे है।' 


 

पढ़िए आज की बड़ी खबरें

  • BJP नेता का बयान: थम गई है मोदी लहर, शाह को हटाकर शिवराज को सौंपी जाए कमान
    मध्यप्रदेश में बीजेपी के चुनाव हारने के बाद यह कयास लगाए जा रहे थे कि शिवराज को केंद्र की राजनीति में भेजा जा सकता है। लेकिन अब यह सच सा लगने लगा है। बीजेपी के वरिष्ठ नेता संघप्रिय गौतम ने एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने केंद्रीय मंत्री नितिन गड़करी को उप प्रधानमंत्री बनाए जाने की बात कही है। साथ ही यह भी सुझाव दिया है कि अब बीजेपी की कमान एमपी के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को सौंप देनी चाहिए। गौतम के इस बयान के बाद से बीजेपी की राष्ट्रीय राजनी...




     
  • PM मोदी का CM कमलनाथ पर हमला, कहा-कांग्रेस को जो नहीं करना चाहिए था सबसे पहले वही किया
    ओडिशा के बारीपदा में एक रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ पर बड़ा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि ,'मध्य प्रदेश में कांग्रेस की सरकार आते ही कमलनाथ सरकार ने सबसे पहला काम वन्दे मातरम् पर हल्ला बोलने का किया। एक तूफान मच गया, लेकिन अब वह अपने बचने के रास्ते खोज रहे हैं। दूसरा सबसे बड़ा काम ये किया कि लोकतंत्र की रक्षा के लिए इमरजेंसी जैसे अत्याचार के खिलाफ लड़ने वाले सेनानियों को सरकार की तरफ से मिलने वाली पेंशन को भी बंद करने की कोशिश चल रही है।'
     
  • CM कमलनाथ का पलटवार, PM मोदी लगा रहे हैं झूठे आरोप, उनकी बात तथ्य से परे
    मुख्यमंत्री कमलनाथ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बयान का पलटवार किया है। उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा है कि, 'देश के प्रधानमंत्री मोदी मध्यप्रदेश की नई सरकार को लेकर देश भर में विभिन्न सभाओं में निरंतर भ्रामक जानकारी परोस रहे है। चाहे क़र्ज़माफ़ी की बात हो , वन्देमातरम गायन की बात हो या मीसाबंदी पेंशन की बात हो, उनके सभी आरोप सत्य व तथ्य से परे है।' आपको बता दें की कमलनाथ ने पीएम मोदी के उस बयान का पलटवार किया है जो उन्होंने ओडिशा में एक सभा को संबोधित करने के दौरान कहा था। 



     
  • 'SC के आदेश के बाद ही आएगा अध्यादेश, पूरा देश राम-मंदिर का निर्माण देखना चाहता है'
    केंद्रीय मंत्री उमा भारती ने कहा है कि 'सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद ही राम मंदिर पर अध्यादेश आएगा। हम प्रधानमंत्री मोदी के फैसले का सम्मान करते हैं। उन्होंने नदियों में हो रहे अवैध खनन पर कहा कि रेत माफिया को पॉलीटिकल संरक्षण मिलना बंद हो तो अवैध खनन पर रोक लग सकती है।



     

  • '2003 में हार के बाद दिग्विजय ने कोई भी पद नहीं लिया, शिवराज को भी यही करना चाहिए'
    प्रदेश में बीजेपी के हारने के बाद से पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व सांसद रघुनंदन शर्मा लगातार शिवराज सिंह को निशाने पर ले रहे हैं। शर्मा ने एक बार फिर शिवराज पर हमला बोलते हुए कहा है कि 'शिवराज को सन्यास ले लेना चाहिए और प्रदेश में उनके नेतृत्व में पार्टी हार गई है तो अब उन्हें संयम रखना चाहिए।' रघुनंदन शर्मा ने कहा कि 'शिवराज को अब साधारण विधायक की तरह व्यवहार करना चाहिए। पार्टी के पैसे से वायुयान जैसी सुविधाओं का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए।' 
     

  • 'सिमी जेल ब्रेक' कांड की दोबारा जांच करवा सकती है सरकार, बाला बच्चन ने दिए संकेत 
    कमलनाथ सरकार बीजेपी शासनकाल में हुए घोटालों की जांच करवाने जा रही है। प्रदेश की कांग्रेस सरकार सिमी जेल ब्रेक मामले की फाइल खोलने की तैयारी में है। सूत्रों से पता चला है कि कमलनाथ सरकार सिमी जेल ब्रेक कांड की दोबारा जांच करवा सकती है। इस मामले में गृहमंत्री बाला बच्चन ने कहा है कि सरकार सिमी जेल ब्रेक की दोबारा जांच शुरू करने के लिए विचार कर रही है। 


  • विधानसभा सत्र से पहले BSP विधायकों ने दिखाए सख्त तेवर, कही ये बड़ी बात
    कांग्रेस बीएसपी की मदद से सरकार बनाने में कामयाब तो हो गई लेकिन असली परीक्षा तो 7 जनवरी को है। कमलनाथ सरकार का पहला विधानसभा सत्र है और कांग्रेस को सदन में बहुमत भी पेश करना है। लेकिन इससे पहले बीएसपी के विधायकों के तेवर बदले हुए नजर आ रहे हैं। बसपा विधायक रामबाई ने एक बड़ा बयान देकर संकेत दिया है कि उनकी उपेक्षा पार्टी को महंगी पड़ सकती है। 

     

  • लोकसभा चुनाव के लिए BJP ने नियुक्त किए प्रभारी, MP से इन्हें दी जिम्मेदारी
    लोकसभा चुनाव को लेकर बीजेपी ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। बीजेपी के अध्यक्ष अमित शाह ने लोकसभा चुनाव के लिए कई प्रदेशों के लोकसभा प्रभारी और सह प्रभारी नियुक्त किए हैं। इसमें प्रदेश के दो पूर्व मंत्रियों को भी जिम्मेदारी सौंपी गई है। मिली जानकारी के अनुसार, शाह ने पूर्व मंत्री जय भान सिंह पवैया को दिल्ली और विश्वास सारंग को हरियाणा का सह प्रभारी नियुक्त किया है। दोनों ही नेता इन प्रदेशों में पार्टी के माहौल तैयार करने का काम करेंगे। बीजेपी हर हाल में कांग्रेस को इस चुनावी दंगल में शिकस्त देना चाहती है, इसलिए पार्टी ने अपनी कमर कस ली है। इसी कड़ी में बीजेपी ने देश के कई राज्यों में प्रभारियों और सह-प्रभारियों की तैनाती का काम भी शुरु कर दिया है


  • सिंधिया ने 'ग्वालियर मेले' का शुभारंभ किया, नहीं पहुंचे नरेंद्र सिंह तोमर
     सिंधिया राजवंश के वंशज ज्योतिरादित्य सिंधिया ने रविवार को ग्वालियर मेले का शुभारंभ किया। इस कार्यक्रम में ग्वालियर के सांसद एवं केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर को भी सिंधिया के साथ मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया था। लेकिन किन्ही कारणों से वे इस उद्घाटन समारोह में नहीं पहुंच पाए। 
     

  • गृहमंत्री ने दी पुलिस विभाग को नसीहत, बोले- 'SC/ST वर्ग के प्रति संवेदनशील हो'​​​​​​​
     मध्य प्रदेश के नये गृहमंत्री बाला बच्चन ने पुलिस को हिदायत दे दी है कि वो जनता के साथ सामंजस्य बढ़ाएं। खासतौर से अनुसूचित जाति-जनजाति के लोगों का ख़्याल रखे। उनके मामलों पर ध्यान दे और अजाक थाना के साथ तालमेल बैठाएं। भोपाल में SC-ST वर्गों के प्रति संवेदनशीलता विषय पर सेमिनार हो रहा है। इसमें गृहमंत्री शामिल होने गए थे।

Vikas kumar

This news is Vikas kumar