पूर्व CM के खिलाफ पुलिस में शिकायत, तेली समाज को गाली देने का आरोप, पूर्व CM जातीय समर्थकों के साथ अशांति फैलना चाहते हैं

Sunday, Oct 26, 2025-06:58 PM (IST)

(रायपुर): छतीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल के खिलाफ पुलिस में शिकायत की गई है जिससे एक बार राजनीति गर्म हो गई। तेली समाज को गाली देने के आरोप में ये शिकायत की गई है। BJP OBC वर्ग के नेता ने "भूपेश है तो भरोसा है" नाम के  पेज से तेली समाज को गाली देने की बात कही है। सिविल लाइन थाने में पहुंचकर पूर्व सीएम के खिलाफ पुलिस को शिकायत दी।

PunjabKesari

रायपुर ग्रामीण से BJP विधायक मोतीलाल साहू के नेतृत्व में ये नेता शिकायत करने थाने पहुंचे। शिकायत में कहा गया है कि  भूपेश बघेल जातीय अशांति फैलाना चाहते हैं, यह भी आरोप लगाया गया कि CM साय का भी अपमान किया गया है। आपत्तिजनक गाना डालकर CM साय का अपमान किया है।

पुलिस में दी शिकायत में कहा गया है कि प्रदेश की स्थापना दिवस के अवसर पर भूपेश बघेल अपने जातीय समर्थकों के साथ प्रदेश में बड़े पैमाने पर जाति आधारित भेद पैदा कर अशांति फैलाना चाहते हैं। उन्होंने जो पोस्ट किया है उसको देखकर ऐसा लगता है कि सीधे तौर पर तेली समाज को गाली दी गई है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Desh sharma

Related News