पुलिस लगा रही ‘मैं कोरोना दूत हूं’ की स्टैंप, बिना मास्क घूमने वाले हो जाएं होशियार

4/6/2021 3:22:51 PM

विदिशा(अभिनव चतुर्वेदी): मध्य प्रदेश में कोरोना के बढ़ते संक्रमण ने प्रशासन को चिंता में डाल दिया है। वहीं कोरोना संक्रमण में भी बिना मास्क बेखौफ घूमने वालों से निपटने के लिए पुलिस विभाग तरह तरह के हथकंडे अपना रही है। इसी कड़ी में विदिशा जिले की पुलिस ने नीम ताल चौराहे पर कोरोना नाम से अस्थाई जेल बनाई। इसमें उन लोगों को रखा गया जो शहर में बिना मास्क घूम रहे थे। इतना ही नहीं पुलिस ने उन्हें मास्क पहनाकर उनका चालान काटा। साथ ही सभी के हाथ पर मैं कोरोना दूत हूं वाली स्टैंप भी लगाई।

विदिशा पुलिस ने बिना मास्क घूमने वालों को आधा घंटा अस्थाई जेल में रखा। उनसे कोरोना से सुरक्षित रहने के उपाय पर निबंध भी लिखवाए गए। चालान भी काटा और फिर उनके हाथ पर मैं कोरोना दूत का ठप्पा भी लगाया।



इस अभियान में विदिशा कलेक्टर डॅा. पंकज जैन ने पहुंचकर बिना मास्क वाले वाहन चालकों को कोरोना दूत मंच पर बैठाया और कोरोना से सुरक्षित रहने के उपाय निबंध लिखने को कहा। उनका कहना था कि यह सबकुछ लोगों को सजा देने के लिए नहीं बल्कि मास्क को लेकर जागरुक करने के लिए किया जा रहा है।

 

meena

This news is Content Writer meena