रोजगार मांगने आए युवकों पर पुलिस ने बरसाए डंडे, जीतू पटवारी बोले- शिवराज का अंहकार उन्हें ले डूबेगा
Wednesday, Aug 18, 2021-04:40 PM (IST)

भोपाल: भोपाल में नौकरी के लिए प्रदर्शन करने पहुंचे बेरोजगार युवकों पर पुलिस ने लाठियां भांजी। युवाओं की भीड़ को खदेड़ने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज किया जिसमें 24 से ज्यादा युवक घायल हो गए। प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि उन्हें जबरदस्ती एक वैन में बैठाया और भोपाल से करीब 25 किमी दूर छोड़ आई। दोपहर 1.30 बजे तक वे शहर से बाहर ही है। वहीं इस घटना को लेकर पूर्व सीएम कमलनाथ व पूर्व मंत्री जीतू पटवारी ने ट्वीट करते हुए सरकार को घेरा है।
रोज़गार व भर्ती की माँग को लेकर भोपाल में प्रदर्शन कर रहे, प्रदेश भर के युवाओं पर पुलिस का बर्बरता पूर्ण लाठीचार्ज…?
— Kamal Nath (@OfficeOfKNath) August 18, 2021
रोज़गार माँग रहे युवाओं को दौड़ा-दौड़ा कर पिटा गया, बेहद निंदनीय व शर्मनाक ?
एक लाख रोज़गार प्रति वर्ष का वर्षों से दावा करने वाली शिवराज सरकार की यह है हक़ीक़त ? pic.twitter.com/99bI5K3kGJ
दरअसल, काफी समय से रिक्त पदों को लेकर साझा मंच मूवमेंट अगेंस्ट अनएम्प्लोयमेंट ने 18 अगस्त को प्रदेशभर के युवाओं को भोपाल में एकजुट होने का आह्वान किया था। इसके चलते बुधवार सुबह से ही कई युवा रोशनपुरा चौराहे पर जुटने लगे, लेकिन पुलिस ने इन्हें रोकने के लिए चारों ओर से बैरिकेडिंग लगा दी। संगठन ने मौके पर अपनी लोकेशन बदल कर नीलम पार्क जाने का फैसला लिया लेकिन पुलिस ने मुस्तैदी से युवाओं को आगे जाने से रोक दिया और लाठियां भी बरसाई। इस दौरान लाठीचार्ज में कई युवक घायल हो गए। घायलों में एक महिला भी साथ है।
कांग्रेस ने जताई आपत्ति
पूर्व सीएम कमलनाथ ने मामले पर ट्वीट करते हुए कहा कि रोज़गार व भर्ती की मांग को लेकर भोपाल में प्रदर्शन कर रहे, प्रदेश भर के युवाओं पर पुलिस का बर्बरता पूर्ण लाठीचार्ज…? रोज़गार मांग रहे युवाओं को दौड़ा-दौड़ा कर पिटा गया। बेहद निंदनीय व शर्मनाक ? एक लाख रोज़गार प्रति वर्ष का वर्षों से दावा करने वाली शिवराज सरकार की यह है हक़ीक़त ?
वहीं पूर्व मंत्री जीतू पटवारी ने भी वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि चयनित शिक्षकों की यह पीड़ा यह वेदना मन को झकझोर देती है, भर्ती की मांग कर रहे चयनित शिक्षकों के बीच पहुंचकर उन्हें भरोसा दिलाया कि उनके संघर्ष में कांग्रेस उनके साथ है..। शिवराज जी, अपनी हठधार्मिता छोड़ो अन्यथा आपका अहंकार आपको ले डूबेगा...।