प्रभात झा का ट्विटर पर फिर छलका दर्द, लिखा- 'कुछ लोग इंसान होते हुए भी खुद को भगवान मान लेते हैं'

Monday, Jul 15, 2019-12:41 PM (IST)

भोपाल: बीजेपी के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री रामलाल के पद से हटते ही राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रभात झा का दर्द छलका है। प्रभात झा ने इशारों-इशारों में ही रामलाल पर तंज कसते हुए लिखा है कि ‘कुछ लोग इंसान होते हुए भी अपने को भगवान मानने लगते हैं'। झा ने करीब आधा दर्जन ट्वीट कर कई नेताओं पर निशाना साधा है। जिसे लेकर सियासी गलियारों में चर्चाएं तेज हो गई हैं। झा ने अपने ट्वीट्स में प्रधानमंत्री मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा को टैग किया है। 

PunjabKesari, Madhya Pradesh, Bhopal news, BJP, Prabhat Jha, tweets, BJP Leader, PM Modi, Amita Shah, Congress, Jyotiraditya Scindia, Rahul Gandhi
 

प्रभात झा ने लिखा है कि ‘किसी के सम्मान के साथ खिलवाड़ नहीं करना चाहिए, क्योंकि कल यह आपके साथ भी हो सकता है। अच्छा 'संगठक' वही होता है जो हर व्यक्ति को काम में जुटा ले, जिम्मेदारी का मतलब 'मैं ही हूं' का भाव नहीं होना चाहिए, जाही विधि राखे राम, ताहि विधि रहिए' के भाव को समझकर अपना कार्य करना चाहिए।' प्रभात झा ने कहा कि, ‘आप जो नहीं हैं, वैसा बनने के लिए कोशिश करें, लेकिन नाटक नहीं’ 'दूसरों को कष्ट देने वालों को जब खुद कष्ट होता है तो उसे अपनी गलती समझ आती है'। हालांकि बीजेपी नेता ने अपने ट्वीट में किसी का नाम नहीं लिया है। लेकिन सवाल तो तब भी खड़े हो रहे हैं कि अगर झा ने किसी का नाम नहीं लिया है तो ये ट्वीट्स किए किसके लिए हैं।

 


सिंधिया पर भी साधा निशाना
प्रभात झा ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया पर भी निशाना साधते हुए लिखा है कि ‘ज्योतिरादित्य सिंधिया जी हारने के बाद आपका मार्गदर्शन गले नहीं उतर रहा है। राहुल गांधी की जो आज दुर्दशा हो रही है उसमें ज्योतिरादित्य सिंधिया का कम हाथ या योगदान नहीं है। ज्योतिरादित्य जी अगर आज सरदार वल्लभभाई पटेल होते, तो आप कहां होते?

PunjabKesari, Madhya Pradesh, Bhopal news, BJP, Prabhat Jha, tweets, BJP Leader, PM Modi, Amita Shah, Congress, Jyotiraditya Scindia, Rahul Gandhi

प्रभात झा ने ये सारे ट्वीट्स किस पर निशाना साधते हुए किए हैं यह तो स्पष्ट नहीं। लेकिन इतना तो तय है कि लंबे समय से अपेक्षा के अनुरूप तवज्जो नहीं मिलने के कारण वे खुश नहीं हैं! वे लंबे समय से पार्टी में साइड लाइन में चल रहे हैं और हाल ही में हुए बदलाव के बाद से वे खुश नहीं दिखाई दे रहे हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vikas kumar

Related News