प्रमोद कृष्णम ने ज्योतिरादित्य सिंधिया को बताया नालायक, कहा- यह खानदान ग्वालियर पर कलंक

10/29/2020 2:17:21 PM

ग्वालियर: जैसे जैसे विधानसभा उपचुनाव नजदीक आ रहे हैं राजनीतिक गतिविधियां भी तेज हो गई है। कांग्रेस के लिए मैदान में सचिन पायलट के साथ डटे कांग्रेस नेता प्रमोद कृष्णन ताबड़तोड़ जनसभाएं कर रहे हैं। ऐसे में जहां सचिन पायलट कांग्रेस छोड़ बीजेपी में शामिल हुए ज्योतिरादित्य सिंधिया पर खामोशी साधे हुए हैं वहीं प्रमोद कृष्णम जमकर निशाना साध रहे हैं। इसी कड़ी में प्रमोद कृष्णम ने सिंधिया को नालायक बताया और कई मुद्दों को लेकर घेरा।



प्रमोद कृष्णम ने सिंधिया पर निशाना साधते हुए कहा कि 1857 में इस खानदान ने देश को कलंकित किया था। वहीं आरोप लगाते हुए कहा कि एक व्यक्ति की नायालकी ने मध्य प्रदेश को एक बार फिर से शर्मसार कर दिया है। जो अब पार्टी बदलकर बीजेपी में शामिल हो गए। इससे इनका लालच सामने आया है।



पार्टी बदलकर जो पाप सिंधिया ने किया है वो 3 नवंबर को साफ हो जाएगा। वहीं उन्होंने नसीहत देते हुए कहा कि जिसका जमीर मर जाता है वो आदमी किसी काम का नहीं रहता और जिसका जमीर जिंदा रहता है  वो मर के भी जिंदा रहता है। 
 

meena

This news is meena