केंद्रीय मंत्री का तंज- 'राजनीति में चल रहा प्रियंका-राहुल सर्कस, जोकर के रूप में हुई वाड्रा की एंट्

2/26/2019 9:59:06 AM

ग्वालियर: ग्वालियर में एक सम्मेलन को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता मुख्तार अब्बास नकवी ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि 'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा लूट खसोट के रास्ते बंद कर देने से महा मिलावटी खेमे में बेचैनी और परेशानी है'। वहीं गांधी परिवार को आड़े हाथ लेते हुए उन्होंने कहा कि 'इन दिनों राजनीति में नए सर्कस का उदय हुआ है। इस सर्कस का नाम 'पीआर सर्कस है यानी प्रियंका राहुल सर्कस'। ' क्योंकि सर्कस में जोकर का होना बेहद जरूरी है इसलिए एक नया जोकर यानी रॉबर्ट वाड्रा की भी एंट्री हो चुकी है।'
 


 

नकवी ने कहा कि 'ग्वालियर के लाडले और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विश्वस्त केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर की मुंबई हो या कर्नाटक हर जगह मांग है। उन्होंने ना सिर्फ पार्टी को विस्तार दिया बल्कि प्रधानमंत्री मोदी की नीतियों को भी आगे बढ़ाने में अहम भूमिका निभाई है। आज दिल्ली में इकबाल, इंसाफ और ईमान की सरकार है। यूपीए की सरकार में यह पता ही नहीं रहता था कि प्रधानमंत्री कौन है और सरकार कौन चला रहा है।'
 




देश और दुनिया आज  मानने लगी है भारत की ताकत
'पीएम नरेंद्र मोदी ने सत्ता में आने के बाद प्रधानमंत्री पद की गरिमा को उचित स्थान दिलाया। यही वजह है देश और दुनिया आज भारत की ताकत को मानने लगी है। मोदी ने सुधार की शुरुआत घर से की। इसका उदाहरण लाल बत्ती है रुतबा ग़ालिब करने वाली लाल बत्ती को सबसे पहले उतरवाया गया। वहीं ग्वालियर सांसद और केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि 'भाजपा का उद्देश्य सिर्फ सत्ता पाना नहीं बल्कि सत्ता के जरिए देश को नई ऊंचाइयां देना है।'

 

suman

This news is suman