कर्ज़दार व्यवसायी ने परिवार समेत पीया ज़हर, पति-पत्नी-बेटे की मौत, 2 बच्चों की हालत गंभीर

5/25/2019 1:06:27 PM

रीवा: एमपी में एक बार फिर कर्ज व्यवसायी के लिए जानलेवा साबित हुआ है। कर्ज के बोझ से व्यवसायी इतना परेशान हो गया कि उसने पूरे परिवार को ज़हर पिलाकर खुद आत्महत्या कर ली। इस दौरान पति,पत्नी और एक बच्चे की मौत हो गई, जबकि एक बेटा और बेटी की हालत गंभीर बनी हुई है। 



मिट्टी के बर्तन और खपरे बनाता था अशोक
मिली जानकारी के अनुसार, रीवा के गुढ़ थाना इलाके के घुमा गांव का अशोक प्रजापति  मिट्टी के बर्तन और खपरे बनाता था। उसी के अपने परिवार को पालता था, लेकिन कुछ समय से वो कर्ज़ से परेशान था। परेशानी में आकर अशोक ने कोल्ड्र ड्रिंक में जहर मिलाकर पहले अपनी पत्नी और तीनों बच्चों को पिलाया और फिर खुद भी पी लिया। अशोक, उसकी पत्नी और 14 साल के एक बेटे की मौत हो गई। जबकि एक बेटा और बेटी की तबियत बिगड़ गई। दोनों को तत्काल संजय गांधी अस्पताल पहुंचाया गया। 

suman

This news is suman