पूर्व केंद्रीय मंत्री का बड़ा बयान, ''समय आ गया है कि राहुल गांधी को कांग्रेस अध्यक्ष बनाया जाए''

Monday, Feb 17, 2020-03:02 PM (IST)

भोपाल(इजहार हसन खान): पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव ने राहुल गांधी को एक बार फिर कांग्रेस अध्यक्ष बनाए जाने की मांग की है, साथ ही उन्होंने कहा है कि प्रियंका गांधी मध्यप्रदेश से राज्यसभा सांसद भेजा जाए। ये जानकारी कांग्रेस नेता अरुण यादव ने ट्वीट करते हए दी है।
 

 

कांग्रेस नेता अरुण यादव ने लिखा है कि ‘समय आ गया है कि माननीय राहुल गांधी जी को एक बार पुनः पार्टी की कमान सौंपी जाए, यह भी सामयिक होगा कि आदरणीया प्रियंका गांधी जी को मध्यप्रदेश से राज्यसभा में प्रतिनिधित्व करने का अवसर दिया जाए, ताकि फासीवादी विचारधारा के ख़िलाफ़ जमीनी संघर्ष की धार को और अधिक तीखा किया जा सके’।

PunjabKesari,  Madhya Pradesh, Bhopal, former Union Minister Arun Yadav, Congress, Congress President Rahul Gandhi, Priyanka Gandhi

बता दें कि पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने लोकसभा चुनाव में करारी हार के बाद अपने पद से इस्तीफा दे दिया था, जिसके बाद अंतरिम अध्यक्ष के रूप में एक बार फिर सोनिया गांधी को चुना गया, लेकिन अब दोबारा राहुल गांधी को कांग्रेस अध्यक्ष बनाए जाने की मांग उठने लगी है।

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vikas kumar

Related News